यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 डेट


Rajesh Kumar at  2019-04-13  at 09:30 PM

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 डेट (यूपी बोर्ड सरकारी रिजल्ट 2019) - UP Board की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आएगा।UP Board परीक्षा रिजल्ट का मूल्यांकन कार्य हुआ पूर्ण- यहां देखें Result
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 डेट: UP बोर्ड परीक्षा रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आएगा ।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 डेट (यूपी बोर्ड सरकारी रिजल्ट 2019): UP Board की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आएगा । UP Board परीक्षा रिजल्ट का मूल्यांकन कार्य हुआ पूर्ण:यहां देखें Result
UP बोर्ड रिजल्ट 2019 डेट: इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 22 से 24 अप्रैल के बीच आने के संकेत है ।
UP Board Allahabad Result: 2019 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 57.87 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं । हाईस्कूल में 3203041 और इंटरमीडिएट में 2584957 छात्र-छात्राएं हैं ।


UP Board Official Website: https://upmsp.edu.in/ & http://upmspresults.up.nic.in/ ( up board result 2019 date 12th)
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अगले माह 7 फरवरी से शुरू हुई थी । इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट भी अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
यूपी कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित होने की तिथि: उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए एक निश्चित तिथि जारी की अहम विषयों की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हुई थी । हाई स्कूल की परीक्षा फरवरी और इंटर की परीक्षा 2 मार्च को खत्म । बोर्ड प्रशासन परीक्षा के साथ ही प्रणाम देने को लेकर अभी तैयारियों में जुट गया है समय के संकेत हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मार्च के दूसरे सप्ताह से ही सभी जिलों में शुरू करा दिया जाएगा । ताकि मार्च के अंतिम सप्ताह में हर हाल में पूरा हो जाए ।
बोर्ड शासन परीक्षा के बाद 50 दिन में मूल्यांकन कराकर रिजल्ट देता आया है । उसे अधिकतम 15 अप्रैल तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है रिजल्ट की तारीख का औपचारिक ऐलान मूल्यांकन शुरु होने के बाद शुरू होने के बाद होगा,बोर्ड पिछले वर्ष 6 फरवरी से परीक्षा करा कर 29 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर चुका है इस बार रिजल्ट में और कब कम समय लगेगा ।

( up board result 2019 exam date)



पढने हेतु अन्य अध्ययन सामग्री