पशुमित्र भर्ती 2019) उत्तर प्रदेश 9032 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें


Rajesh Kumar at  2019-05-14  at 09:30 PM



दिशा निर्देश

क्र. स. पद / पाठ्यक्रम का नाम अवधि शैक्षणिक योग्यता कुल पंजीकरण शुल्क नियुक्ति का स्थान
1 जिला समन्वयक 4 माह ग्रेजुएट 1200 जिला
2 पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता 6 माह 10th उत्तीर्ण 1000 ब्लॉक
3 कृत्रिम गर्भाधानकर्ता 6 माह 8th उत्तीर्ण 800 न्याय पंचायत

आवश्यक सूचनाएं

आवेदन प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किये जाने योग्य दस्तावेज:
  • 1. अंकतालिका और प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित प्रति संलग्न करे ।
  • 2. अपने पहचान पत्र / मूल निवास / आधार कार्ड की प्रति संलग्न करे ।
  • 3. सभी दस्तावेज़ जो अपलोड किये जाने है वो स्वाहस्त्राक्षित होने चाहिए ।
सामान्य जानकारी:
  • 1. हमारी वेबसाइट https://www.pashumitra.in/ http://www.pashudhanvikasmission.com पर दी गयी,जानकारी को ही अधिकृत समझे,अन्य किसी भी वेबसाइट या माध्यम के जरिये किये गए व्यवहार के प्रति हम जिम्मेदार नहीं हैं ।
  • 2. चयन होने के पश्चात पंजीकरण शुल्क की राशि अप्रतिदेय हैं अर्थात वापसी देय नहीं हैं ।
  • 3. प्रशिक्षण से सम्बंधित सभी अधिकार मिशनके पास सुरक्षित हैं । इस हेतु आवेदनकर्ता का कोई भी ऐतराज़ मान्य नहीं हैं ।
मिशनमें नियुक्ति और चयन का आधार:
  • 1. सभी न्याय पंचायत पर पशु सेवा केंद्र खोले जाने हैं अतः इस हेतु ग्रामीण पृष्ठ भूमि के स्थानीय निवासी को वरीयता दी जायेगी । और उसी के क्षेत्र में ही पशुधन सेवा केंद्र खोला जायेगा । इन केन्द्रो से मिशनके उत्पाद विक्रय और स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रावधान हैं ।
  • 2. आवेदन प्रार्थना पत्र मय पंजीकरण शुल्क के प्राप्त होने पर ही मिशन में चयनित किया जायेगा ।
  • 3. मिशन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को मिशन द्वारा निर्धारित केंद्र / केंद्रों पर 6 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा
  • 4. मिशन द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के कार्यक्रम को सत्र 2019-20,2020-21 के अंतर्गत 4 चरणों में संपन्न कराया जायेगा एवं ये नियुक्तियां पूर्णतया औपबंधिक एवं अस्थायी होगी । नियोजित कर्मियों द्वारा नियुक्ति के सापेक्ष नियुक्ति के कार्यकाल में किसी भी प्रकार का स्थायीकरण का दावा विधिक रूप से मान्य नहीं होगा ।
चयन की सूचना:
  • 1. आवेदन पत्र प्राप्ति के पश्चात और Advertisement की अंतिम तिथि के बाद आगामी 15 दिवस में आपके कागजात और अनुभव के आधार पर चयनित करने की सूचना आपकी मेल आई-डी पर भेज दी जायेगी ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इस फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?मैं कक्षा 8 पास हूँ और मैं खेती किसानी में उलझ कर रह गया हूँ और इससे आगे की पढाई नहीं कर सका क्या मैं इस पाठ्यक्रम को कर सकता हूँ मेरी उम्र 35 वर्ष है?

इस फॉर्म को कैसे भरा जा सकता है?

इस फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्या है?

क्या इस फॉर्म को भरने के बाद मेरी नौकरी तुरंत लग जाएगी?

इस कोर्स को कर लेने के बाद मुझे क्या फायदा होगा?

इस कोर्स को कर लेने के बाद मिशन की ओर से निश्चित रूप से आप को मानदेयक आधारित रोजगार प्रदान किया जायेगा । कोर्स को करने के बाद आप कृत्रिम गर्भाधान एवं पशु स्वास्थ्य के बारे में प्रमाणित कार्यकर्ता होंगे । जो आपको रोजगार एवं स्वरोजगार में लाभकारी होगा ।

ये कोर्स कहाँ से मान्यता प्राप्त है और मुझे इसका प्रशिक्षण कहाँ से मिलेगा?

इस कोर्स को करने के बाद क्या मुझे रोजगार जरूर मिल जायेगा?

क्या इस नौकरी को करने पर मुझे पेंशन भी मिलेगी और बीमा भी मिलेगा?

क्या इस नौकरी को करते हुए मुझे कभी भी हटा दिया जायेगा?

इस फॉर्म को भरने के बाद मुझे कब तक नौकरी मिल जाएगी और मुझे क्या करना होगा?मैंने तीनों पदों के लिए आवेदन किया है?

फॉर्म भरने के बाद मेरा चयन कैसे होगा और मुझसे किसी तरह का प्रशिक्षण पंजीकरण शुल्क तो नहीं लिया जायेगा?

प्रशिक्षण के बाद मेरी नियुक्ति कहाँ होगी और मिशन की ओर से मुझे क्या सहायता मिलेगी?








पढने हेतु अन्य अध्ययन सामग्री