करियर गाईड >>रेलवे व्यावसायिक पाठ्यक्रम

रेलवे व्यावसायिक पाठ्यक्रम

कोर्स का नाम: ‘रेलवे कॉमर्शियल’ (व्यावसायिक) पाठ्यक्रम

पात्रता: 10वीं उत्तीर्ण

रोजगार अवसर: रेलवे में कॉमर्शियल क्लर्क/टिकट कलेक्टर

संस्थान: 1. दिल्ली, मुम्बई
2. चैन्नई, कोलकाता 3. सिकन्दराबाद 4. गुवाहाटी 5. गोरखपुर

आयु सीमा: 15-18 वर्ष।

पाठ्यक्रम विषय: 1. अंग्रेजी, 2. विद्यालय में प

पाठ्यक्रम का माध्यम: अंग्रेजी

प्रवेश परीक्षा का स्वरूप सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अंकगणित, सामान्य बुद्धि/मनोविज्ञान और अभिरूचि के प्रश्न। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को उनके अंकों के आधार पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा, बशर्ते कि वे 10वीं परीक्षा में कुल 50: अंक प्राप्त करते हैं। SC/ST के विद्यार्थियों के लिए 40: अंक।

आरक्षण: तात्कालिक नियमानुसार विज्ञापन का समय: नवम्बर/ दिसम्बर माह

आवेदन कैसे करें: रेल भर्ती परिषद के अध्यक्ष/सहायक सचिव के पत्ते पर आवेदन करना होता है।

वेबसाइट: http://www.rrb.gov.in/


इस विषय से सम्बन्धित अध्ययन सामग्री
आई.टी.आई. में रोजगार के अवसर
विभिन्न आई.टी.आई. ट्रेंड प्रशिक्षण
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून प्रवेश परीक्षा परीक्षा
रेलवे व्यावसायिक पाठ्यक्रम
फूड टेक्नोलॉजी
फूड एण्ड न्यूट्रीशन
अन्य विषय

पढने हेतु अन्य अध्ययन सामग्री