कृषि खेती और उद्यानिकी >>> लहसुन की खेती से होगी लाखों की इनकम, ऐसे करें तैयारी >>कितना आता है खर्च

कितना आता है खर्च



एक हेक्टेयर में लगता है 12 हजार रुपए का बीज लहसुन की खेती के लिए नवंबर महीना मुफीद रहता है। इसकी खेती भारत के लगभग हर हिस्से में की जाती है।लेकिन, इसके लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश का मौसम बहुत ही उपयुक्त माना जाता है। एक एकड़ खेती में लगभग 5 हजार रुपए का बीज (लहसुन की गांठ) लगता है।

जबकि, एक हेक्टेयर को अगर मॉडल मानकर चलें तो 12 हजार से 13 हजार रुपए का बीज पर्याप्त होता है। छह महीने में खाद, पानी, मजदूरी आदि कुल सब मिलाकर 50 से 60 हजार रुपए खर्च आ जाता है।


इस विषय से सम्बन्धित अध्ययन सामग्री
लहसुन की विभिन्न किस्में
मिट्टी और जलवायु
खेती की तैयारी
ऐसे करें बुवाई और सिंचाई
कितना आता है खर्च
अन्य विषय

पढने हेतु अन्य अध्ययन सामग्री