Notice: Constant SITE_PATH already defined in /home/gkexams/public_html/ask/question.php on line 3
विधानसभा चुनाव प्रक्रिया - Vidhansabha Chunav Prakriya -22345 Join Telegram

Vidhansabha Chunav Prakriya विधानसभा चुनाव प्रक्रिया

विधानसभा चुनाव प्रक्रिया




Notice: Undefined variable: clen in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 22
GkExams on 09-08-2022


विधानसभा क्या है (Assembly in hindi) : इसे सरल शब्दों में समझे तो यह हमारे देश के अलग - अलग राज्यों में निचला सदन (द्विसदनीय राज्यों में) या सोल हाउस (एक सदनीय राज्यों में ) भी कहा जाता है। ध्यान रहे की विधान सभा के सदस्य राज्यों के लोगों के प्रत्यक्ष प्रतिनिधि होते हैं क्योंकि उन्हें किसी एक राज्य के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों द्वारा सीधे तौर पर चुना जाता है।


Vidhansabha-Chunav-Prakriya


विधानसभा चुनाव प्रक्रिया :




सबसे पहले तो आप यह ध्यान में रखें की विधानसभा (assembly constituency) चुनाव भारत के राज्यों में कराए जाने वाले राज्य-स्तरीय चुनाव हैं। इन चुनावों में हर राज्य की जनता अपने राज्य-स्तर के शासन के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करती है जिन्हें विधायक कहा जाता है। यहाँ आम चुनावों से अलग इन चुनावों में चुने हुए विधायक राज्य-स्तर पर सरकार का गठन करते हैं।


आपको बता दे की प्रत्येक विधान सभा का कार्यकाल पाँच वर्षों का होता है जिसके बाद दोबारा चुनाव होता है। हालाँकि यहाँ आपातकाल के दौरान, इसके सत्र को बढ़ाया जा सकता है या इसे भंग किया जा सकता है।


इसका मतलब ये हुआ की विधान सभा (how many legislative assembly in india) का एक सत्र वैसे तो पाँच वर्षों का होता है। लेकिन मुख्यमंत्री के अनुरोध पर राज्यपाल द्वारा इसे पाँच साल से पहले भी भंग किया जा सकता है। विधानसभा का सत्र आपातकाल के दौरान बढ़ाया जा सकता है लेकिन एक समय में केवल छः महीनों के लिए।


वैसे राज्य विधानसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी केन्द्रीय चुनाव आयोग की होती है। जैसा की हमने ऊपर बताया की विधानसभा चुनाव का आयोजन निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष के अंतराल में किया जाता है, हालाँकि राज्यों के आकार और जनसँख्या के आधार पर विभिन्न राज्यों में अलग-अलग विधानसभा सीटें हैं और इन्ही विधानसभा सीटों से राष्ट्रीय पार्टियों, क्षेत्रीय पार्टी और निर्दलीय पार्टियों के प्रतिनिधि चुनाव में भाग लेते है।


विधायक बनने के लिए योग्यता :




यहाँ हम निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा आपको किसी भी व्यक्ति को विधायक बनने के लिए क्या - क्या योग्यता जरूरी ये बता रहे है, जो इस प्रकार है...


  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष और उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार, उम्मीदवार को उस राज्य में किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए जहाँ का वह प्रतिनिधित्व कर रहा है।
  • उम्मीदवार को भारत सरकार के तहत किसी भी लाभ पद पर नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार मानसिक रूप से ठीक होना चाहिए।
  • लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में बताया गया है कि यदि कोई भी विधायक दोषी पाया जाता है और अदालत द्वारा दोषी ठहराया जाता है तो उसे उस पद से हटाया जा सकता है।



  • विधानसभा के कार्य एवं शक्तियाँ :




    यहाँ हम निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा आपको विधानसभा के कार्य एवं शक्तियों से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है....


  • विधायी शक्तियां
  • वित्तीय विषयों पर शक्तियां
  • कार्यपालिका नियंत्रण शक्तियां
  • निर्वाचन संबंधी शक्तियां



  • कुल मिलाकर देखें तो जिन राज्यों में विधान मंडल (state legislative assembly in hindi) एक सदन है वहां पर विधानमंडल की सभी शक्तियों का प्रयोग विधानसभा द्वारा किया जाता है तथा जिन राज्यों में विधान मंडल दो सदनीय है वहां पर भी विधानसभा अधिक प्रभावशाली है।



    Notice: Undefined variable: rlinks in /home/gkexams/public_html/ask/related.php on line 11


    सम्बन्धित प्रश्न



    Comments
    Notice: Undefined variable: ccount in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 57
    Vidya on 21-03-2020

    Vidhayak banane ke liye kaun kaun se prakriyaoon se gujarna padhata hai


    Notice: Undefined index: USER_ID in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 70



    Fatal error: Uncaught mysqli_sql_exception: You have an error in your SQL syntax; check the manual that corresponds to your MySQL server version for the right syntax to use near '-6' at line 1 in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php:111 Stack trace: #0 /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php(111): mysqli_query(Object(mysqli), 'SELECT cid, com...') #1 /home/gkexams/public_html/ask/forum.php(59): include('/home/gkexams/p...') #2 /home/gkexams/public_html/ask/question.php(165): include('/home/gkexams/p...') #3 {main} thrown in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 111