कम्प्यूटर क्या है (what is computer in hindi) : कम्प्यूटर को कई मूलभूत यूनिट्स में बांटा जा सकता हैं, जिनमे - इनपुट, सीपीयु और आउटपुट उपकरण शामिल है। इन तीनों प्रकार के अलग-अलग प्रकार के डिवाइस भी होते है। जैसे - कीबोर्ड, स्पीकर, प्रिंटर (parts of computer) इत्यादि।
कंप्यूटर कैसे कार्य करता है?
इसे हम सीधे शब्दों में समझे तो कंप्यूटर एक मशीन है जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर जैसे Components से मिलकर बना होता है। एक कंप्यूटर इनपुट यूनिट के माध्यम से डेटा प्राप्त करता है जो उसे दिए गए निर्देशों के आधार पर होता है और डेटा को process करने के बाद, इसे आउटपुट डिवाइस के माध्यम से वापस भेजता है।
वैसे कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(what is computer system) निम्नलिखित रूप से कार्य करती है...
इनपुट उपकरणों द्वारा डेटा लेना। डेटा को मेमोरी में स्थानतरित करना। डेटा को प्राप्त कर निर्देशों के द्वारा गणनाएं (Processing) करना। डेटा का विश्लेषण करना। अंत में परिणामों को आउटपुट उपकरणों पर भेजना।कंप्यूटर का उपयोग :
वैसे तो हर जगह आजकल कंप्यूटर का उपयोग आम हो गया है। वर्तमान समय की बात करें तो कंप्यूटर को शिक्षा,तकनीक, बैंक, विद्यालय इत्यादि में कंप्यूटर का उपयोग होने लग गया है। इस लेख में हम आपको विद्यालय में कम्प्यूटर
(Role of computer in education) के उपयोग के बारे में जानकारी देंगे जो निम्न प्रकार से है...
स्कूलों में कम्प्यूटर फीस Collection के लिये, छात्रों का रिकॉर्ड रखने, परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न-पत्र बनाने व टाइम टेबिल बनाने के लिये प्रयोग किये जाते हैं। छात्रों की फीस का हिसाब रखने के लिए छात्र से सम्बन्धित सभी सूचनाएँ कम्प्यूटर में स्टोर कर दी जाती हैं। जैसे- नामांकन संख्या, नाम, पिता का नाम, कक्षा, विभाग व उसकी फीस तथा दण्ड शुल्क (Fine) और यदि कोई अन्य शुल्क है तो वह भी कुल कितनी फीस जमा की गयी, यह भी कम्प्यूटर के द्वारा आसानी से पता चल जाता है। स्कूल का रिजल्ट बनाने के लिये छात्र का नाम कक्षा व विभाग के साथ-साथ विभिन्न विषयों के प्राप्तांक भी दिये जाते हैं जिससे कम्प्यूटर द्वारा प्राप्तांक की गणना करने के पश्चात् छात्र के कुल प्राप्तांक, श्रेणी, प्राप्तांक का प्रतिशत इत्यादि आसानी से ज्ञात किये जाते हैं।
कम्प्यूटर प्रोग्राम के बारें में :
वर्तमान समय में कंप्यूटर प्रोग्राम को हमारी कार से लेकर हमारे स्मार्टफोन तक और लगभग हर एक जॉब में हर एक जगह पर इंप्लिमेंट किया जा रहा है। इसका सीधा सा मतलब ये हुआ की, जैसे जैसे दुनिया और भी ज्यादा डिजिटल बनते जा रही है, नए प्रोग्राम की जरूरत भी उसके साथ में हमेशा बढ़ते जाएगी।
कम्प्यूटर प्रोग्राम के कार्य :
यहाँ हम निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा आपको कम्प्यूटर प्रोग्राम के कार्यों से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...
एक कंप्यूटर प्रोग्राम निर्देशों (Instruction) का एक संग्रह है जिसे किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कंप्यूटर द्वारा निष्पादित (Execute) किया जा सकता है। प्रोग्राम एक सामान्य कंप्यूटर शब्द है जिसका उपयोग संज्ञा(Noun) और क्रिया(Verb) दोनों के रूप में किया जा सकता है। एक प्रोग्राम निष्पादन योग्य सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर पर चलता है। यह एक स्क्रिप्ट के समान है, लेकिन अक्सर आकार में बहुत बड़ा होता है और इसे चलाने के लिए स्क्रिप्टिंग इंजन की आवश्यकता नहीं होती है। एक प्रोग्राम में Compiled code होता है जो सीधे कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम से चल सकता है।
Computer sikhana hai