Notice: Constant SITE_PATH already defined in /home/gkexams/public_html/ask/question.php on line 3
यूजीसी में विश्वविद्यालय को मंजूरी दी - UGC Me VishwaVidyalaya Ko Manjoori Dee -58139 Join Telegram

UGC Me VishwaVidyalaya Ko Manjoori Dee यूजीसी में विश्वविद्यालय को मंजूरी दी

यूजीसी में विश्वविद्यालय को मंजूरी दी




Notice: Undefined variable: clen in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 22
GkExams on 18-12-2022


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के बारें में : यह भारत में अनुदान प्रदान करने वाला एकमात्र ऐसा अनूठा अभिकरण है जिसके अंतर्गत दो उत्तरदायित्व निहित है, पहला है निधि उपलब्ध कराना तथा दूसरा है उच्च शिक्षण संस्थानों में परस्पर समन्वयन, निर्धारण तथा मानकों का अनुरक्षण करना।

UGC-Me-VishwaVidyalaya-Ko-Manjoori-Dee


इस प्रकार हम समझ सकते है की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (university grants commission india) वह संस्था है जो समस्त विश्वविद्यालयों को अपने नियंत्रण में रखती है उनके लिए नियमों एवं नीतियों का निर्माण करती हैं।


इस आयोग (ugc net admit card) के अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष एवं उपाध्यक्ष और इसके अन्य सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष होता हैं। इसके अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का चयन सावधानीपूर्वक किया जाता हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञानवान एवं उच्च शिक्षा में सर्वोच्च पद के कई कार्यकाल पूर्ण करने के बाद ही इस पद में लोगों का चयन किया जाता हैं।


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उद्देश्य :




इस आयोग का मुख्य उद्देश्य छात्रों की लक्षणों की पहचान कर, उन्हें विकसित करना है। और यह आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय विश्वविद्यालय मैं अनुदान भी प्रदान करता है। आपको बता दे की इस आयोग का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है, और इसके अलावा कुछ क्षेत्र कार्यालय में बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, भोपाल, गुवाहाटी और हैदराबाद मैं इसके मुख्यालय भी स्थित है।


यू जी सी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की सूची :




यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा राज्यों के अनुसार यू जी सी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची (ugc approved university in india) से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है....


आंध्र प्रदेश :


1. आचार्य एन जी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
2. आंध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, विजयवाड़ा
3. आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापटनम
4. डॉ. बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, जुबली हिल्स, हैदराबाद
5. द्रविडियन यूनिवर्सिटी, कुप्पम
6. हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)
7. जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
8. काकतीय यूनिवर्सिटी, वारंगल
9. मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)
10. नागार्जुन यूनिवर्सिटी, गुंटूर
11. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
12. उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
13. पोटी श्रीरामुलु तेलगु यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
14. श्री कृष्णदेवरया यूनिवर्सिटी, अनंतपुर
15. श्री पदमावथी महिला विश्वविद्यालयम, तिरुपति
16. श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी, तिरुपति


अरुणाचल प्रदेश :


1. अरुणाचल यूनिवर्सिटी, इटानगर


असम :


1. असम एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, जोरहट
2. असम यूनिवर्सिटी, सिलीचर (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)
3. डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी, डिब्रूगढ़
4. गुवाहाटी यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी
5. तेजपुर यूनिवर्सिटी, तेजपुर (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)


बिहार :


1. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर
2. भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा
3. जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी, छपरा
4. के एस दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा
5. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा
6. मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया
7. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना
8. पटना यूनिवर्सिटी, पटना
9. राजेंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, समस्तीपुर
10. टी एम भागलपुर यूनिवर्सिटी, भागलपुर
11. वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा


छत्तीसगढ़ :


1. गुरू घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर
2. हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, रायपुर
3. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
4. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
5. पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी, रायपुर


गुजरात :


1. भावनगर यूनिवर्सिटी, भावनगर
2. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
3. गुजरात एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, सरदार क्रुशीनगर, बनसकंठा
4. गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, जामनगर
5. गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
6. महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, वडोदरा
7. हेमचंद्रचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी रोड, पटन
8. सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, बल्लभ विद्यानगर
9. सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट
10. साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी, राजकोट
11. कच्छ यूनिवर्सिटी, भुज, कच्छ


हरियाणा :


1. चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, सिरसा
2. चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार
3. गुरू जंबेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार
4. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र
5. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक


हिमाचल प्रदेश :


1. डॉ वाई एस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री
2. हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, पालमपुर
3. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला
4. जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सोलन


जम्मू कश्मीर :


1. जम्मू यूनिवर्सिटी, जम्मू तवी
2. कश्मीर यूनिवर्सिटी, श्रीनगर
3. शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, श्रीनगर


झारखंड :


1. बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रांची
2. रांची यूनिवर्सिटी, रांची
3. सिद्धू कान्‍हू यूनिवर्सिटी, दुमका
4. विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग


कर्नाटक :


1. बंगलुरू यूनिवर्सिटी, बंगलुरू
2. गुलबर्ग यूनिवर्सिटी, गुलबर्ग
3. कन्नड़ यूनिवर्सिटी, कमलापुरा
4. कर्नाटक यूनिवर्सिटी, धारवाद
5. कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, मैसूर
6. कुवेंपू यूनिवर्सिटी, शंकरघट्टा
7. मैंगलोर यूनिवर्सिटी, मैंगलोर
8. मैसूर यूनिवर्सिटी, मैसूर
9. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरू
10. राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज,बंगलुरू
11. यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, बंगलुरू
12. यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, धारवाद
13. विश्वेश्वरय्या टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, बेलगाम
14. वुमन यूनिवर्सिटी, बीजापुर


केरल :


1. कालीकट यूनिवर्सिटी, कोजिकोड
2. कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोच्चि
3. कण्णूर यूनिवर्सिटी, कण्णूर
4. केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, थ्रिसुर
5. केरल यूनिवर्सिटी, तिरुवनंतपुरम
6. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, कोट्टायम
7. श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत ,कालडी


मध्य प्रदेश :


1. अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, रेवा
2. बर्खातुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल
3. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
4. डॉ. हरि शंकर गौर विश्वविद्यालय, सागर
5. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर
6. जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर
7. एमजी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकुट
8. एमपी भोज यूनिवर्सिटी, भोपाल
9. महर्षि महेश योगी वेदिक विश्वविद्यालय, जबलपुर
10. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म, भोपाल
11. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
12. राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल
13. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
14. विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन


महाराष्ट्र :


1. अमरावती यूनिवर्सिटी, अमरावती
2. डॉ. बाबासाहिब अंबेदकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद
3. डॉ. बाबासाहिब अंबेदकर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी,लोणेरे
4. डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला
5. कवि कुलगुरू कालीदास संस्कृत विश्वविद्यालय, नागपुर
6. कोंकण कृषि विद्यापीठ, दापोली
7. महाराष्ट्र एनिमल एंड फिशरी साइंसेज यूनिवर्सिटी, सेमिनारी हिल्स, नागपुर
8. महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, नासिक
9. महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)
10. महात्मा फूले कृषि विद्यापीठ, राहुड़ी
11. मराठवाड़ा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, परभणी
12. मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
13. नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर
14. नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी, जलगांव
15. पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
16. शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर
17. श्रीमती नाथीबाई दामोदर थाकर्से वुमंस यूनिवर्सिटी, मुंबई
18. स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, नांदेड
19. यशवंत राव चवन महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, नासिक


मणिपुर :


1. सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, इंफाल (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)
2. मणिपुर यूनिवर्सिटी, इंफाल


मेघालय :


1. नॉर्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)


मिजोरम :


1. मिजोरम यूनिवर्सिटी, आईजोल (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)


नागालैंड :


1. नागालैंड यूनिवर्सिटी, नागालैंड (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)


ओडिशा :


1. ब्रह्मपुर यूनिवर्सिटी, ब्रह्मपुर
2. बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला
3. फकीर मोहन यूनिवर्सिटी, बालेश्वर
4. नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
5. ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
6. संबलपुर यूनिवर्सिटी, संबलपुर
7. श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, पुरी
8. उत्कल यूनिवर्सिटी , भुवनेश्वर
9. उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर, भुवनेश्वर


पंजाब :


1. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, फरीदकोट
2. गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
3. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
4. पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, जालंधर
5. पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला


राजस्थान :


1. जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर
2. कोटा ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा
3. महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, अजमेर
4. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, उदयपुर
5. राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, बीकानेर
6. राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
7. महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर
8. राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी, जयपुर
9. यूनिवर्सिटी ऑफ बीकानेर, बीकानेर
10. यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा
11. राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, जोधपुर
12. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर


सिक्किम :


1. सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ, मेडिकल एंड टेक्नोलॉजिकल साइंसेज, गंगटोक


तमिलनाडु :


1. अलगप्पा यूनिवर्सिटी, अलगप्पा नगर, कराईकुड़ी
2. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
3. अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाईनगर
4. भारतियर यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर
5. भारतीदसन यूनिवर्सिटी, तिरुचिरापल्ली
6. मद्रास यूनिवर्सिटी , चेन्नई
7. मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी, मदुरई
8. मनोमानियम सुंदरनर यूनिवर्सिटी, तिरूनेलवेली
9. मदर टेरेसा वुमंस यूनिवर्सिटी , कोडईकनाल
10. पेरियर यूनिवर्सिटी, सलेम
11. तमिल यूनिवर्सिटी, तंजावुर
12. तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर
13. तमिलनाडु डॉ. अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी , चेन्नई
14. तमिलनाडु डॉ.एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी , अन्नासलाई, चेन्नई
15. तमिलनाडु वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी , चेन्नई
16. थिरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी, फोर्ट, वेल्लोर


त्रिपुरा :


1. त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, अगरतला


उत्तर प्रदेश :


1. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
2. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी , वाराणसी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)
3. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)
4. लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
5. डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा
6. दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी
7. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
8. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
9. छत्रपति साहुजी महराज कानपुर यूनिवर्सिटी, कानपुर
10. चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर
11. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
12. बाबासाहिब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ (सेंट्रल यूनिवर्सिटी)
13. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
14. छत्रपति साहुजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
15. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, फैजाबाद
16. जगदगुरू रामभद्रचार्य हैंडीकैप्ड यूनिवर्सिटी, चित्रकूट धाम
17. एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
18. नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, फैजाबाद
19. उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी, सीतापुर रोड, लखनऊ
20. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर


उत्तरांचल :


1. देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्रीकुंज, शांतिकुंज, हरिद्वार
2. जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर
3. एच एन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर
4. कुमांऊ यूनिवर्सिटी, नैनीताल

पश्चिम बंगाल :


1. बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय, मोहनपुर
2. बर्धवान यूनिवर्सिटी, बर्धवान
3. कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता
4. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
5. कल्याणी यूनिवर्सिटी, कल्याणी
6. नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता
7. नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, राजाराम मोहनपुर, दार्जिलिंग
8. रबींद्र भारती यूनिवर्सिटी, कोलकाता
9. उत्तर बंगा कृषि विश्वविद्यालय
10. विद्या सागर यूनिवर्सिटी, मिदनापुर
11. विश्व भारती यूनिवर्सिटी, शांति निकेतन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी
12. पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ एनिमल फिशरी एंड साइंसेज, कोलकाता
13. वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता


दिल्ली :


1. दिल्ली यूनिवर्सिटी
2. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
3. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
4. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
5. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी


चंडीगढ़ :


1. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़


पॉन्डिचेरी :


1. पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी



Notice: Undefined variable: rlinks in /home/gkexams/public_html/ask/related.php on line 11


सम्बन्धित प्रश्न



Comments
Notice: Undefined variable: ccount in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 57
Sandeep Kumar on 27-08-2022

Cg me cmj University detail


Notice: Undefined index: USER_ID in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 70
Pankaj Bajpai on 12-05-2019

C. M. J. University of ke baare me bataye


Notice: Undefined index: USER_ID in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 70
Huma shahid on 12-05-2019

Uttrakhand mukt university ugc dwara manyata prapt h ya nh


Notice: Undefined index: USER_ID in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 70




Fatal error: Uncaught mysqli_sql_exception: You have an error in your SQL syntax; check the manual that corresponds to your MySQL server version for the right syntax to use near '-4' at line 1 in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php:111 Stack trace: #0 /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php(111): mysqli_query(Object(mysqli), 'SELECT cid, com...') #1 /home/gkexams/public_html/ask/forum.php(59): include('/home/gkexams/p...') #2 /home/gkexams/public_html/ask/question.php(165): include('/home/gkexams/p...') #3 {main} thrown in /home/gkexams/public_html/ask/comment_list.php on line 111