यहाँ हम सीखेंगे एक लॉंचर के साथ बॉटल रॉकेट बनाना (how to make rocket) जो आप अगर एक विद्यार्थी है तो इस प्रोजेक्ट से काफी कुछ आगे सिख सकते है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स follow करनी होंगी।
एक पेपर के टुकड़े को मोड़कर कोन बना लें :
ये रॉकेट की नोज कोन होगा। रॉकेट को डिजाइन करने के लिए कलर या पैटर्न पेपर का इस्तेमाल करने से न घबराएँ। वैसे आपको बता दे की कलर्ड कंस्ट्रक्शन पेपर मजबूत तो होता ही है और साथ ही अच्छा भी दिखता है!
नोज कोन को डक टेप से लपेट लें :
ऐसा करने से कोन (cone) और भी मजबूत हो जाएगी और वॉटर-रजिस्टेंस
(how to make rocket model) बन जाएगी। अगर आप आपके रॉकेट में थोड़ा कलर एड करना चाहते हैं, तो आप आपके नोज कोन (nose cone) को लपेटने के लिए कलरफुल डक टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप उसे और भी ज्यादा सजाना चाहते हैं, तो फिर आप प्लास्टिक बॉटल को भी पेंट कर सकते हैं। आप प्लास्टिक बॉटल पर (या रॉकेट की बॉडी पर) कोई डिजाइन या फिर कोई लोगो भी एड कर सकते हैं।
नोज कोन को बॉटल में नीचे जोड़ दें :
आप उसे ग्लू से चिपका सकते हैं या फिर डक टेप यूज कर सकते हैं और, अगर आपके पास में एक वायर टेप है, तो वो भी यूज कर सकते हैं। उसे बॉटल के अंदर जितना हो सके, उतना सीधा रखने की कोशिश करें
(how to make a real rocket) और उसके सिक्योर होने की पुष्टि कर लें।
एक पतला कार्डबोर्ड लें और 3-4 ट्राएंगल काट लें :
क्योंकि ये आपके रॉकेट के फिन या पंख जैसे बनेंगे, इसलिए इन्हें राइट एंगल
(right angles) पर काटने की कोशिश करें, ताकि ये रॉकेट को सीधा खड़ा रखने में मदद कर सकें। फिन बनाने के लिए कार्डबोर्ड, कंस्ट्रक्शन पेपर या नॉर्मल पेपर का मटेरियल के तौर पर इस्तेमाल करें। जैसे कि “For Rent” या “For Sale” लिखे जाने वाले साइनबोर्ड्स भी बहुत अच्छे फिन मटेरियल का काम करते हैं। इसके बाद फिन्स को रॉकेट के सबसे निचले हिस्से पर लगा दें। फिन्स के साइड में “टैब्स (tabs)” मोड़ दें, ताकि वो रॉकेट की बॉडी पर ज्यादा आसानी से अटेच हो सकें। फिर, उन्हें टेप से चिपका दें या फिर उन पर ग्लू
(how to make a rocket easy) लगा दें। अगर आप फिन्स के निचले हिस्से को रॉकेट के निचले हिस्से के साथ में जोड़ते हैं, तो फिर ये अपने आप भी खड़ा हो सकेगा।
रॉकेट को वजन देने के लिए उसमें बैलास्ट (ballast) लगाएँ :
ऐसा कोई भी मटेरियल बैलास्ट हो सकता है, जो आपके रॉकेट को एक वजन दे सके और उसके लॉंच होने पर उसे पार लगाने की पुष्टि कर सके। इस वजन को फिन या पंखों से ऊपर रहना
(how to make a rocket for school project) चाहिए। जितना दूर होगा, उतना बेहतर रहेगा। प्ले डो (आटा) या क्ले को बैलास्ट की तरह यूज करें, क्योंकि ये पत्थर या मार्बल जैसा कड़क नहीं, बल्कि सॉफ्ट, आसानी से आकार में ढलने लायक रहेगा, रॉकेट के लॉंच होने पर गिरेगा या बिखरेगा नहीं। बॉटल के बाहरी हिस्से पर एक गोल छोर बनाने के लिए, प्ले-डो या क्ले को बॉटल के बॉटम में मौजूद लकीरों के हिसाब से ढालें। और उसे सिक्योर करने के लिए डक टेप से ढँक दें।
बॉटल को पानी से भर लें :
उपर दी गयी विधि के बाद बॉटल में करीब 1 लीटर पानी भर लें।
कॉर्क से एक बहुत छोटा सा छेद करें :
इस छेद के ठीक आपके साइकिल के पम्प वॉल्व के बराबर साइज के होने की पुष्टि कर लें।
कॉर्क को बॉटल की ओपनिंग में लगा दें :
आप इसे ज्यादा टाइट दबाने के लिए इसे पाइलर्स या चिमटे से भी घुमा सकते हैं। इसके बाद बाइसाइकिल पम्प के सुई की तरह दिखने वाले वॉल्व को कॉर्क की ओपनिंग में लगा दें और उसके कॉर्क में टाइट फिट होने की पुष्टि कर लें।
रॉकेट की दाईं साइड को ऊपर टर्न कर दें :
उसे बाइसाइकिल पम्प वॉल्व में बॉटल के गर्दन से पकड़ें और उसे आपके चेहरे से दूर रखें।
बॉटल रॉकेट लॉंच करें :
सुनिश्चित करें कि आप एक खुली जगह में, बाहर हैं। रॉकेट काफी तेजी से आगे और ऊपर जाएगा, इसलिए बीच में मौजूद किसी भी रुकावट को हटा दें और उसे लॉंच करने से पहले बाकी सभी को इसके बारे में बता दें। रॉकेट को लॉंच करने के लिए रॉकेट को उसकी गर्दन से पकड़ें और उसमें हवा डालें। जब कॉर्क बॉटल में बने प्रैशर को और ज्यादा देर तक सहन नहीं कर सकेगा, तब रॉकेट लॉंच हो जाएगा। बॉटल को जाने दें। जब बॉटल रॉकेट टेक ऑफ करेगा या ऊपर जाएगा, तब सभी जगह पानी फैल जाएगा, इसलिए थोड़ा गीला होने के लिए तैयार रहें। जैसे ही आप पम्प करना शुरू कर दें, रॉकेट को लॉंच न करें, फिर चाहे आपको ऐसा ही क्यों न लग रहा हो कि लॉंच हो ही नहीं रहा है, क्योंकि ऐसा करने की वजह से आपको चोट पहुँच सकती है।
Hydrogen and oxygen dono ko mix karna h tab Jake