Ganesh Shankar Vidyarthi Rachit Gandhi Ki Jeevani Hai गणेश शंकर विद्यार्थी रचित गांधी की जीवनी है

गणेश शंकर विद्यार्थी रचित गांधी की जीवनी है

GkExams on 05-07-2022


गणेश शंकर विद्यार्थी (Ganesh Shankar Vidyarthi) के बारें में : इस मशहूर पत्रकार का जन्म 26 अक्टूबर1890 को अत्तार्सुलिया में हुआ था। वर्तमान समय में पत्रकारिता जगत में गणेश शंकर विद्यार्थी का नाम बड़े ही सम्मानपूर्वक से लिया जाता है।





और वो इसलिए क्योंकि गणेश शंकर विद्यार्थी (ganesh shankar vidyarthi in hindi) एक क्रांतिकारी पत्रकार थे और उन्हें हिन्दी पत्रकारिता का प्रमुख स्तंभ माना जाता है। वे पत्रकारिता जगत का एक ऐसा नाम थे, जिनके लेखन से ब्रिटिश सरकार भी डरती थी। गजब की बात तो ये थी की मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपनी पहली किताब 'हमारी आत्मोसर्गता' लिख डाली थी।


गणेश शंकर विद्यार्थी की मृत्यु कैसे हुई?




25 मार्च 1931 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए हिंदू-मुस्लिम दंगे के दौरान हिंसक भीड़ की चपेट में आकर उन्होंने अपनी जान गंवा दी. तब उनकी लाश इतनी फूल गई थी कि लोग पहचान भी नहीं पा रहे थे। दंगे रोकते-रोकते ही उनकी मौत हुई थी, उनको 29 मार्च को अंतिम विदाई दी गई।


गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार :




वर्तमान समय में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार (ganesh shankar vidyarthi award) हिंदी पत्रकारिता और रचनात्मक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य तथा विशिष्ट योगदान करने वालों को मिलता है। आपको बता दे की गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार को प्राप्त करने वाले विद्वानों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्वयं यह सम्मान प्रदान किया जाता है।


इस पुरस्कार को पहली बार वर्ष 1988 में प्रदान किया गया था। और इस पुरस्कार के प्रथम विजेताओं में - श्री धर्मवीर भारती, श्री बालशौरि रेड्डी, श्री के.एस. बालकृष्ण पिल्लई, डॉ. एन.वी. कृष्णा वारियर और श्री मुनींद्र शामिल थे।


गणेश शंकर विद्यार्थी की रचनाएँ :




यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी की रचनाओं (ganesh shankar vidyarthi books) से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...


निबंध :


  • कर्मवीर महाराणा प्रताप / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • देवी जोन / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • महर्षि दादाभाई नौरोजी / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • महात्मा प्रिंस क्रोपटकिन / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • लेनिन / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • कर्मवीर गांधी / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • लोकमान्य‍ की विजय / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • वज्रपात (देशबंधु दास) / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • स्वर्गीय महात्मा गोखले / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • राष्ट्रीयता / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • लक्ष्य से दूर / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • धर्म की आड़ / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • अरण्य-रोदन / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • हमारी विश्रृंखलता / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • अदालत के सामने लिखित बयान / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • ‘अभ्युदय’ पर विपत्ति / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • ‘प्रताप’ की नीति / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • अनुपात की महिमा / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • आत्मोत्सर्ग / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • आर्थिक प्रश्न : संपत्तिवाद का विकास / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • उन्हें न भूलना / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • ऊँचे पहाड़ों के अंचल में / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • कुली-प्रथा : शैतान बपतिस्मा ले रहा है / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • कार्यक्षेत्र में पर्दापण (प्रभा का प्रथम संपादकीय) / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • चलिये गाँवों की ओर / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • जातीय होली / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • जिहाद की जरूरत / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • जोश में न आइये / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • देश की उन आत्माओं से / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • दीपमाला / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • नवयुग का संदेश / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • पत्रकार-कला (पुस्तक की भूमिका) / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • प्रतीक्षा और प्रार्थना / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • भाषा और साहित्या / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • मैक्सिम गोर्की : स्वाधीनता का रूसी उपासक / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • माँ के आँचल में / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • मानव-स्वत्व / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • मौलाना हसरत मोहानी / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • युद्धोत्तर विश्व : आगामी महाभारत / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • युवकों का विद्रोह / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • राष्ट्र का निर्माण / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • राष्ट्र की आशा / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • राष्ट्र की नींव / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • राष्ट्रीय शिक्षा-1 / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • राष्ट्रीय शिक्षा-II / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • लोक-सेवा / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • वे दीवाने / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • विक्टिर ह्यूगो / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • शिक्षा का प्रथम - I / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • शिक्षा का प्रथम -I I / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • सुगमता की माया / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • संपादकाचार्य सुब्रह्मण्यम् अय्यर / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • समुद्र-मंथन / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • स्व. श्रीयुत लक्ष्मीशंकर अवस्थी / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • स्वर्गीय राय देवीप्रसाद ‘पूर्ण’ / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • स्वराज्य की आकांक्षा / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • हमारे जातीय जीवन के दोष / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • हमारे वे मतवाले निर्वासित वीर / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • हमारा सार्वजनिक जीवन / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • हिंदू-मुस्लिम विद्वेष और भारत सरकार / गणेशशंकर विद्यार्थी



  • कहानियाँ :


  • हाथी की फाँसी / गणेशशंकर विद्यार्थी



  • संस्मरण :


  • जेल-जीवन की झलक / गणेशशंकर विद्यार्थी



  • डायरी :


  • जेल-डायरी / गणेशशंकर विद्यार्थी



  • पत्र :


  • अग्रज के नाम / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • पत्‍नी के नाम / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • बड़ी पुत्री के नाम / गणेशशंकर विद्यार्थी
  • माँ के नाम / गणेशशंकर विद्यार्थी


  • Advertisements


    Advertisements


    Comments Mandakini mishra on 23-10-2023

    Ganesh shankar vidyarthi ne Gandhi ki jivni kis nam se likhi?

    Neetu on 15-02-2022

    Ganesh Shankar Vidyarthi dwara Rachit Gandhi ki jivani mein kis par aadharit hai

    Ritu on 09-10-2021

    Ganesh Shankar Vidyarthi dwara Rachit Gandhi ki jivani mein kis par aadharit hai







    आप यहाँ पर गणेश gk, शंकर question answers, विद्यार्थी general knowledge, रचित सामान्य ज्ञान, जीवनी questions in hindi, notes in hindi, pdf in hindi आदि विषय पर अपने जवाब दे सकते हैं।

    Advertisements

    Arush on 13-06-2021

    Shree Gandhi jeevni kiski h

    गौरव on 10-11-2020

    गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा रचित गाँधीनकी जीवनी किस पर आधारित है


    Advertisements