Swachh Sarvekshann 2017 Soochi स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 सूची

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 सूची

GkExams on 11-01-2019

मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है, जबकि साफ-सुथरे शहरों की सूची में दूसरा स्थान भी इसी राज्य की राजधानी भोपाल ने हासिल किया है... देश में सबसे गंदे या अस्वच्छ शहर का दर्जा उत्तर प्रदेश के गोंडा को दिया गया है...


केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सरकार द्वारा जनता की रायशुमारी से किए गए 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2017' में सबसे साफ 25 शहरों की सूची जारी करते हुए बताया कि कुल 434 शहरों में यह सर्वेक्षण किया गया था... सर्वेक्षण के परिणाम घोषित करते हुए वेंकैया नायडू ने बताया कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में गोंडा के बाद दूसरा सबसे अस्वच्छ शहर महाराष्ट्र का भुसावल है...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के परिणाम केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने घोषित किए... 0टिप्पणियां

गौरतलब है कि देश के शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में गुजरात के सर्वाधिक 12 शहर शामिल हैं, और उसके बाद 11 शहरों के साथ मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है... शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों की सूची में आठ शहर आंध्र प्रदेश के भी हैं... इन परिणामों के मुताबिक, सबसे आखिरी पायदानों पर रहे 50 शहरों में से आधे शहर उत्तर प्रदेश से हैं...


सबसे साफ शहरों में इंदौर और भोपाल के बाद तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का तटीय शहर विशाखापट्टनम है, और गुजरात का सूरत शहर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है... पिछले साल इसी सर्वेक्षण का विजेता रहा कर्नाटक का मैसूर शहर इस साल पांचवें स्थान पर खिसक गया है...



Advertisements


Advertisements


Comments
Advertisements