RBI ने हाल ही में, दृष्टिबाधितों की सहायता हेतु एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है?

RBI ne Haal Hee Me , DrishtiBadhiton Ki Sahayta Hetu Ek Mobile App Launch Kiya Hai , Jiska Naam Hai ?


हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दृष्टिबाधित लोगों की सहायता हेतु ‘मनी मोबाईल’ नामक ऐप जारी किया है। इस ऐप की मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करेंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने 01 जनवरी 2020 को ‘मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर’ (मनी) ऐप जारी किया। दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। आरबीआई ने उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए मनी मोबाइल ऐप लांच किया है। यह ऐप दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में काफी मदद करेगा।