हाल ही में, जारी ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

Haal Hee Me , Jari Global Social Mobility Index Me Bharat Ko Kaunsa Sthan Mila Hai ?


हाल ही में, जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की “ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स” की 82 देशों की सूची में भारत को 76वां स्थान मिला है। इस सूची में डेनमार्क को पहला स्थान मिला है। यह रिपोर्ट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 50वीं सालाना बैठक से पहले जारी की गई है। इंडेक्स में भारत उन 5 देशों में शामिल है जो सोशल मोबिलिटी को बेहतर बनाकर सर्वाधिक लाभ उठा सकते हैं। यह इंडेक्स हर व्यक्ति के लिए समान अवसर के आधार पर बनी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ अर्थव्यवस्थाओं में सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देने हेतु सही परिस्थितियां हैं।