किस भारतीय को हाल ही में, ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनबल बिजनेस एंड पीस’ सम्मान मिला है?

Kis Bharateey Ko Haal Hee Me , ‘Global Visionary Of सस्टेनबल Buisness And Pees’ Samman Mila Hai ?


भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज "रतन टाटा" को फलस्तीन समेत क्षेत्र में स्थिरता और शांति का समर्थन करने वाले नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। टाटा समूह के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा को इस काम के लिए इंडो-इस्राइल चेंबर्स ऑफ कामर्स ने ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनबल बिजनेस एंड पीस’ सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।