प्रतिवर्ष ‘अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस’ कब मनाया जाता है?

Prativarsh ‘अंतराष्ट्रीय Olympic Diwas’ Kab Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 23 जून 2021 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस (International Olympic Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की 23 जून 1948 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाए जाने की शुरुआत हुई थी। दरअसल, आधुनिक ओलंपिक खेलों का पहला आयोजन तो वर्ष 1896 में हुआ था। 23 जून 1894 को ओलंपिक खेलों के पिता कहे जाने वाले "पियरे डी काउर्बिटन" ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का गठन किया। इसके पहले अध्यक्ष यूनानी व्यापारी "डेमट्रियोस विकेलास" बने थे। हालांकि ओलिंपिक डे की शुरुआत 1948 में हुई।