उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) (तैतालीसवां संशोधन) नियमावली, 2017
प्रश्न-उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) (तैतालीसवां संशोधन नियमावली, 2017 के संदर्भ में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस नियमावली उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा 2 अगस्त, 2017 को मंजूरी प्रदान की गई।
(b) नई नीति के अनुसार पट्टों का नवीनीकरण नहीं होगा।
(c) नदी तल के क्षेत्रों के पट्टे की अवधि 5 वर्ष किए जाने का प्रस्ताव है।
(d) नदी तल में प्राप्त उपखनिजों से भिन्न उपखनिजों हेतु राज्य सरकार के विशेषाधिकार के तहत खनन पट्टा की अवधि 10 वर्ष से अधिक किन्तु 15 वर्ष से अनधिक किया जाना प्रस्तावित है।
उत्तर-(a)
Uttar, Pradesh, UpKhanij, Parihar, 43th, Sanshodhan, Niyamawali, 2017