हाल ही में, कौन भारतीय वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Bharateey VayuSena Me Ladakoo Ikai Ki Pehli Mahila Commander Bani Hai ?


हाल ही में, भारतीय वायुसेना की ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी (Shaliza Dhami) को पश्चिमी क्षेत्र में फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने के लिए चुना गया है। आपको बता दे की वह वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर होंगी। धामी को वर्ष 2003 में एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था और उनके पास 2,800 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।