किस शहर में भारत का पहला 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस खोला जाएगा?

Kis Shahar Me Bharat Ka Pehla 3D Printed Post Office Khola Jayega ?


कर्नाटक के बेंगलुरु के उल्सूर बाजार में भारत के पहले 3डी पोस्ट ऑफिस (India’s First 3D-Printed Post Office) का निर्माण किया जा रहा है। आपको बता दे की इस डाकघर का निर्माण "लार्सन एंड टुब्रो" द्वारा किया जा रहा है,जो वर्तमान में भारत में निर्माण के लिए 3D प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करने वाली एकमात्र कंपनी है। 1100 वर्ग फुट में बने इस डाकघर के निर्माण में करीब 23 लाख रुपये की लागत आएगी।