प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Hemophilia Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me ‘Vishwa Hemophelia Diwas (World Hemophilia Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 17 अप्रैल 2022 को दुनियाभर में विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Hemophilia Day : 17th April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 17 अप्रैल को इस रोग से जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। क्योंकि यह बीमारी खून से जुड़ी समस्या है जो जेनेटिक होती है। जब शरीर में कुछ खास प्रोटीन्स की कमी हो जाती है तब ये समस्या होती है। इसलिए अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपने खानपान पर ख़ास ध्यान दे।