प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me ‘Vishwa Dharohar Diwas (World Heritage Day)’ Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 18 अप्रैल 2023 को दुनियाभर में विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day : 18th April) मनाया गया है। इस दिन को दुनियाभर की पुरानी स्मारकों और ऐतिहासिक दृष्टी से महत्वपूर्ण स्थलों के लिए ख़ास माना जाता है। विश्व धरोहर के रूप में मान्यता प्राप्त स्थलों के महत्व को समझने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए, उनके संरक्षण के लिए, उसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को इस दिवस को मनाया जाता हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Heritage Changes" रखी गई है।