हाल ही में, सीमा सड़क संगठन (BRO) ने किसे ‘भारत का प्रथम गांव’ बनाया है?

Haal Hee Me , Seema Sadak Sangathan (BRO) ne Kise ‘Bharat Ka pratham Village’ Banaya Hai ?


हाल ही में, उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर बसा सीमांत गांव माणा भारत का पहला गांव बना है। यहाँ सीमा सड़क संगठन (BRO) ने माणा के प्रवेश द्वार पर ‘भारत का प्रथम गांव (India’s 1st Village)’ होने का साइन बोर्ड लगा दिया है। आपको बता दे की इससे पहले माणा आखिरी गांव के रूप में जाना जाता था। लेकिन अब इसे एक नई पहचान मिल गयी है।