हाल ही में, किस देश ने दुनिया की पहली एथनॉल से चलने वाली कार लांच की है?

Haal Hee Me , Kis Desh ne Duniya Ki Pehli एथनॉल Se Chalne Wali Car Launch Ki Hai ?


हाल ही में, एनर्जी और ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में भारत ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। यहाँ दुनिया की पहली एथनॉल से चलने वाली इनोवा कार (World’s First Ethanol Fueled Car) लांच की गई है। आपको बता दे की टोयोटा कम्पनी की यह एमपीवी कार पूरी तरह एथनॉल के ईंधन से चलती है। भारत में एथनॉल आधारित इंजन वाली गाडि़यां लांच का करने का प्रमुख उद्देश्‍य पेट्रोलियम उत्‍पादों पर देश की निर्भरता घटाना है।