हाल ही में, केंद्र सरकार ने कारीगरों, शिल्पकारों और मजदूरों को ऋण देने के लिए किस योजना को शुरू किया है?

Haal Hee Me , Kendra Sarkaar ne karigaron , Shilpkaron Aur Majaduron Ko Rinn Dene Ke Liye Kis Yojana Ko Shuru Kiya Hai ?


हाल ही में, केंद्र सरकार ने कारीगरों, शिल्पकारों और मजदूरों जैसे - बढ़ई, लोहार, ताले बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, धोबी, खिलौना बनाने वाले, दर्जी और अन्य लोगों सशक्त बनाने हेतु PM Vishwakarma Yojana शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसे लोगों को 3 लाख रु. तक का लोन दिया जाएगा जिसकी दर मात्र 5 प्रतिशत सालाना होगी। इसमें कुल 18 कारोबार योजना को शामिल किया गया है।