‘शांतिनिकेतन’ के यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में शामिल होने के बाद अब भारत में ऐसे स्थलों की संख्या बढ़कर हो गयी है?

‘शांतिनिकेतन’ Ke UNESCO Ki World Heritage Site Ki Soochi Me Shamil Hone Ke Baad Ab Bharat Me Aise Sthalon Ki Sankhya Badhkar Ho Gayi Hai ?


हाल ही में, अपनी प्राचीन परंपराओं और मानवता के कल्याण के लिए शुरू हुए एकमात्र विश्वविद्यालय को आखिरकार विश्व विरासत (World Heritage List) का दर्जा हासिल हो गया। क्योंकि यहाँ करीब सवा सौ साल पहले कुछ छात्रों के साथ शुरू हुए विश्वविद्यालय में आज भी छात्रों को पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ाने की परंपरा जिंदा है। आपको बता दे की इसी के साथ "शांतिनिकेतन (Santiniketan)" भारत का 41वां विश्व धरोहर स्थल बन गया है।