प्रतिवर्ष 25 सितम्बर को किस महापुरुष की जयंती पर भारतभर में ‘अन्त्योदय दिवस’ मनाया जाता है?

Prativarsh 25 September Ko Kis MahaPurush Ki Jayanti Par भारतभर Me ‘Antyodya Diwas’ Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 25 सितम्बर 2023 को पुरे भारत में अंत्योदय दिवस (Antyodaya Diwas : 25th September) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 25 सितम्बर को यानी पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyaya) की जयंती के दिन मनाया जाता है। दीनदयाल उपाध्याय को एक राष्ट्रवादी नेता के तौर पर याद किया जाता है, जो गरीबों और दलितों के हक के लिए हमेशा आवाज उठाते थे। अंत्योदय शब्द का अर्थ है "उत्थान"।