हाल ही में, कौन भारत की पहली महिला सशस्त्र बल में सहायक-डी-कैंप (ADC) बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Bharat Ki Pehli Mahila Sashasatra Bal Me Sahayak - D - Camp (ADC) Bani Hai ?


हाल ही में, 2015 बैच की भारतीय वायु सेना (IAF) की महिला अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर मनीषा पाढ़ी (Manisha Padhi) को भारतीय सशस्त्र बल में भारत की पहली महिला सहायक-डी-कैंप (ADC) के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की मूल रूप से ओड़िशा की रहने वाली स्क्वाड्रन लीडर मनीषा बिदर, पुणे और बठिंडा में वायु सेना स्टेशनों पर काम कर चुकी हैं। ध्यान रहे की यहाँ मनीषा को मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने एड-डी-कैंप (एडीसी) नियुक्त किया है।