हाल ही में, कौन सियाचिन पर तैनात होने वाली प्रथम महिला चिकित्सा अधिकारी बनी है?

Haal Hee Me , Kaun Siachin Par Tainaat Hone Wali pratham Mahila Chikitsa Adhikari Bani Hai ?


हाल ही में, कैप्टन गीतिका कौल (Captain Geetika Kaul) को सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान यानी सियाचीन में तैनात किया गया है इस प्रकार वह इस स्थान पर तैनात होने वाली प्रथम महिला चिकित्सा अधिकारी बन गयी है। आपको बता दे की सियाचिन, हिमालय की काराकोरम रेंज के पूर्वी भाग में समुद्र तल से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर है। यहाँ सैनिकों का कार्यकाल 3 महीने तक होता है, जहां तापमान शून्य से -60 डिग्री तक जाता है।