प्रतिवर्ष “गुरु नानक जयंती” किस तिथि को मनाई जाती है?

Prativarsh “ Guru Nanak Jayanti ” Kis Tithi Ko Manayi Jati Hai ?


हाल ही में, 27 नवम्बर 2023 को पुरे भारत में गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई गयी है। पाठकों को बता दे की गुरुनानक जयंती सिखों का सबसे बड़ा त्योहार है। और इस जयंती को प्रतिवर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसलिए इस साल 27 नवम्बर को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2023) मनाई गयी है। गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व, गुरु पर्व, गुरु पूरब भी कहते हैं।