हाल ही में, कौन भारत की पहली एयरपोर्ट महिला फायर फाइटर बनीं है?

Haal Hee Me , Kaun Bharat Ki Pehli Airport Mahila Fire Fighter बनीं Hai ?


हाल ही में, गोवा की दिशा नाइक (Disha Naik) एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग फोर्स (ARFF) का हिस्सा बनने वाली प्रथम भारतीय महिला बन गई हैं। आपको बता दे की दिशा ने यहाँ क्रैश फायर टेंडर संचालन के क्षेत्र में सफलता हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले दिशा ने तमिलनाडु के नामक्कल में 6 महीने की बेहद मुश्किल ट्रेनिंग ली थी। इस ट्रेनिंग में उन्हें सीएफटी ऑपरेटर की चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए आवश्यक कौशल और नॉलेज के बारे में विस्तार से बताया है।