प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day)’ मनाया जाता है?

Prativarsh Kis Tarikh Ko ‘Vishwa Sunami Jaagrukta Diwas (World Tsunami Awareness Day)’ Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 05 नवम्बर 2023 को दुनियाभर में विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day : 05th November) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस विश्वभर में प्रतिवर्ष 05 नवंबर को प्राकृतिक आपदा सुनामी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है और ऐसी स्थिति से निपटने के बारे में बेहतर जानकारी दी जाती है। क्योंकि विश्व में ऐसे कई देश हैं जो हर साल सुनामी की मार झेलते हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Fighting Inequality for a Resilient Future रखी गयी है।