हाल ही में, कौन भारत के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) बने है?

Haal Hee Me , Kaun Bharat Ke Pehle Dalit Mukhya Suchna Ayukt (CIC) Bane Hai ?


हाल ही में, 63 वर्षीय 1985 बैच के IAS अधिकारी हीरालाल सामरिया (Hiralal Samaria) को भारत का नया मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त‍ किया गया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति के साथ ही वह भारत के दलित मुख्य सूचना आयुक्त भी बने है। इन्होने यहाँ "वाईके सिन्हा" का स्थान लिया है। ध्यान रहे की IAS सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद 08 सूचना आयुक्तों की रिक्ति बाकी है। वर्तमान में आयोग में दो सूचना आयुक्त हैं। आयोग का नेतृत्व मुख्य सूचना आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं।