भारत सरकार ने किसे 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है?

Bharat Sarkaar ne Kise 16वें Vitt Aayog Ke ChairMain Ke Roop Me Niyukt Kiya Hai ?


हाल ही में, भारत सरकार ने 16वें वित्त आयोग का गठन करके नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) को इसका अध्यक्ष नियुक्ति किया है। आपको बता दे की इससे पहले वह नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। यह भी ध्यान रहे की 16वां फाइनेंस कमीशन अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। तथा इस 16वें वित्त आयोग की सिफारिशें अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक पांच साल के लिए वैध होंगी।