प्रतिवर्ष किस तारीख को पुरे भारत में “प्रवासी भारतीय दिवस” मनाया जाता है?

Prativarsh Kis Tarikh Ko Pure Bharat Me “ Prawasi Bharateey Diwas ” Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 09 जनवरी 2024 को पुरे भारत में प्रवासी भारतीय द‍िवस (Pravasi Bhartiya Divas - 09th January) मनाया गया है। यह दिवस पहली बार साल 2003 में मनाया गया था। इस दिवस विशेष का मुख्य उद्देश्य भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को पहचान दिलाना है और अपने देश के प्रति उनकी सोच एवं भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है।