कौन व्यक्ति हाल ही में, राजस्थान राज्य के 45वें मुख्य सचिव बने है?

Kaun Vyakti Haal Hee Me , Rajasthan Rajya Ke 45th Mukhya Sachiv Bane Hai ?


हाल ही में, 1991 बैच के आईएएस सुधांश पंत (IAS Sudhansh Pant) को राजस्थान में मुख्य सचिव बनाया गया है। आपको बता दे की पंत राजस्थान के 45वें मुख्य सचिव बन गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के सबसे पहले सीएस बनने का गौरव के. राधाकृष्णन (13 अप्रेल 1949 से 2 मई 1950) को हासिल है। जबकि भगवत सिंह मेहता सबसे लंबे कार्यकाल (9 मई 1958 से 26 सितंबर 1964 तक) लगभग 6 वर्ष 4 महीने मुख्य सचिव रह चुके हैं। वहीं प्रदेश की पहली महिमा मुख्य सचिव का ज़िम्मा कुशाल सिंह ने 27 फरवरी 2009 से 31 अक्टूबर 2009 तक संभाला था।