प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

Prativarsh DuniyaBhar Me “ Vishwa Brail Diwas (World Braille Day) ” Kis Tarikh Ko Manaya Jata Hai ?


हाल ही में, 04 जनवरी 2024 को दुनियाभर में विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day - 04th January) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को 04 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन ही लुइस ब्रेल (Louis Braille) का जन्म हुआ था। लुइस ब्रेल ने ही ब्रेल लिपि को जन्म दिया था। इस लिपि के माध्यम से नेत्रहीन व्यक्ति, दृष्टिहीन या आंशिक रूप से नेत्रहीन व्यक्ति पढ़ सकते हैं।