करियर गाईड >>भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून प्रवेश परीक्षा परीक्षा

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून प्रवेश परीक्षा परीक्षा
योग्यता : सातवीं कक्षा में उत्तीर्ण अथवा सातवीं कक्षा में अध्ययनरत हो ।

आयु : साढ़े 11 वर्ष से कम और 13 वर्ष नहीं होनी चाहिए ।

चयन प्रक्रिया : अंग्रेजी / गणित और सामान्य ज्ञान , तीनों विषयों के अलावा व्यक्तित्व परीक्षण ( साक्षात्कार) होता है ।
कम से कम 50: अंक पृथक - पृथक विषय में प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं ।

आवेदन शुल्क : सामान्य अभ्यर्थी 450 रूपये व अन्य कैटेगरी के लिए शुल्क में छूट ।


आवेदनपत्र के साथ संलग्न करनेवाले दस्तावेज : स्कूल अध्ययन प्रमाणपत्र ।
अनुसूचितजाति / जनजाति प्रमाणपत्र ।
उम्मीदवार के पासपोर्ट आकार के दो फोटो ।
नगरपालिका के जन्म रजिस्टर से अथवा स्कूल रिकार्ड के रजिस्टर से आयु प्रमाण - पत्र की दो प्रति याँ ।
स्वयं का पता लिखा लिफाफा जिस पर निर्धारित राशि ( रजिस्टर्ड) के टिकट लगे हों ।
आवेदन निर्धारित तिथि में किया जाए ।
चयन की सूचना अथवा अन्य प्रकार की सूचना हेतु शासन उप सचिव , शिक्षा ख् ग्रुप .6 , विभाग , शासन सचिवालय , जयपुर से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते हैं ।



इस विषय से सम्बन्धित अध्ययन सामग्री
आई.टी.आई. में रोजगार के अवसर
विभिन्न आई.टी.आई. ट्रेंड प्रशिक्षण
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून प्रवेश परीक्षा परीक्षा
रेलवे व्यावसायिक पाठ्यक्रम
फूड टेक्नोलॉजी
फूड एण्ड न्यूट्रीशन
अन्य विषय

पढने हेतु अन्य अध्ययन सामग्री