Rajasthan Gk in Hindi >>राजस्थान की अपवाह प्रणाली: नदियां एवं झीलें

राजस्थान की अपवाह प्रणाली: नदियां एवं झीलें 
राजस्थान की नदिया 
राजस्थान की प्रमुख नदियाँ जिलेवार
राज्य की नदियों का क्षेत्रवार वर्गीकरण
उतरी व पश्चिमी राजस्थान की मुख्य नदियां 
लूनी नदी
घग्घर नदी
कांतली नदी 

(साबी मेन्था, रूपगढ नदी, डुण्ड/डुण्ड, बाणगंगा नदी, रूपारैल नदी (वाराह नदी), गंभीर, पार्वती )

नोट :- राजस्थान की प्रमुख नदियों के आंकड़े सरकार द्वारा इन नदियों के लिए कराये गए विस्तृत सर्वे QKPCIIOS की रिपोर्ट से लिए गए है। अतः पूर्णत सही है। इसकी रिपोर्ट IMTI कोटा में मौजूद है।
राज्य की नदियों की लम्बाई के आंकडे जो पूर्व में प्रचलित थे एवं अभी भी अन्य पुस्तकों में दिये गए है। वे निम्न प्रकार है। अतः परीक्षा के दृष्टिकोण से निम्न लम्बाई को भी ध्यान रखे
बनास 480 किमी
माही 576 किमी
लूनी 350 किमी
बाणगंगा 380 किमी
चम्बल 965/966 किमी जिसमें से राजस्थान में लम्बाई 153 किमी है।


इस विषय से सम्बन्धित अध्ययन सामग्री
राजस्थान एक परिचय विषय सूची
राजस्थान पशु सम्पदा 19वीं पशु गणना
राजस्थान की स्थिति विस्तार आकृति एवं भौगोलिक स्वरूप
राजस्थान की अपवाह प्रणाली: नदियां एवं झीलें
राजस्थान की झीलें
राजस्थान की जलवायु एवं मृदा
राजस्थान में पंचायती राज एवं शहरी स्वशासन
राजस्थान में कृषि
राजस्थान में खनिज संसाधन
राजस्थानी चित्रकला राजस्थान की चित्रकारी
राजस्थानी कला
अन्य विषय

पढने हेतु अन्य अध्ययन सामग्री