विक्रमादित्य (Vikramaditya) = Vikramaditya
Category: person
Vikramaditya के पर्यायवाची:
विक्रमादित्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] उज्जयिनी के एक प्रसिद्ध- प्रतापी राजा का नाम । विशेष—इनके संबंध में अनेक प्रकार के प्रवाद प्रचलित हैं । ये बहुत बड़े विद्याप्रेमी, कवि, उदार, गुणग्राहक और दानी कहे जाते हैं, यह भी कहा जाता है कि इनकी सभा में नौ बहुत बड़े बड़े और प्रसिद्ध पंडित रहा करते थे, जो 'नवरत्न' कहलाते थे और जिनके नाम इस प्रकार हैं—कालिदास, बररुचि, अमरसिंह, धनवंतरि, क्षपणक, वेतालभद्द, घटकर्पर, शंकु और वाराहमिहिर । परंतु ऐतिहासिक द्दष्टि से इन नौ विद्धानों का एक ही समय में होना सिद्ध नहीं होता, जिससे 'नवरत्न' को लोग कल्पित ही समझते हैं । आजकल जो विक्रमी संवत् प्रचलित है, उसके संबंध में भी लोगों की यही धारणा है कि इन्हीं राजा विक्रमा- दित्य का चलाया हुआ है, पर इस बाक का भी कोई ऐतिहासिक प्रमाण अभी तक नहीं मिला है कि विक्रमी संवत् के आरंभ होने के समय मालव देश में या उसके आसपास विक्रमादित्य नाम का कोई राजा रहता था । विक्रमी सवत् किस राजा विक्रमा- दित्य का चलाया हुआ है, इसका अभी तक कीई ठीक ठीक पता नहीं चला है । कुछ विद्वानो का मत है कि विक्रम संवत् का विक्रमादित्य नाम के किसी राजा के साथ कोई संबध नहीं है और न वह किसी एक व्यक्ति का चलाया हुआ है । उनका मत है कि ईसवी सन् से ५८ वर्ष पूर्व शक नहपाण को गौतमीपुत्र ने युद्ध में बुरी तरह परास्त करके उसे मार डाला था । इस युद्ध में उसने अपना जो विक्रम (वीरता) दिखलाया था, उसी की स्मृति के रूप में मालवों के गण ने उसी तिथि मे 'कृत युग का आरंभ माना' और इस प्रकार इस विक्रम संवत् का प्रचार हुआ । तात्पर्य यह है कि संवत् वाला 'विक्रम' शब्द किसी विक्रमादित्य नामक संवत् चलानेवाले राजा का सूचक नहीं है, बल्कि वह पीछे के किसी राजा के विक्रम या वीरता का बोधक है । स्कंद- पुराण में लिखा है कि कलियुग के तीन हजार वर्ष बीत जाने पर विक्रमादित्य नाम का एक बहुत प्रतापी राजा हुआ था । मोटे हिसाब से यह समय ईसवी सन् से प्रायः सौ वर्ष पूर्व पड़ता है; पर यह राजा कौन था, इसका निश्चय नहीं होता । यह भी प्रसिद्ध है कि इस राजा ने शकों को एक घोर युद्ध में पराजित किया था और उसी विजय के उपलक्ष में अपना संवत् भी चलाया था । शकों को पराजित करने के कारण ही इसकी एक उपाधि 'शकारि' भी हो गई थी । बौद्धों और जैनियों के धर्मग्रंथों तथा चीनी और अरबी आदि यात्रियों
Tags: Vikramaditya meaning in English. Vikramaditya in English. Vikramaditya in English language. What is meaning of Vikramaditya in English dictionary? Vikramaditya ka matalab english me kya hai (Vikramaditya का अंग्रेजी में मतलब ). Vikramaditya अंग्रेजी मे मीनिंग. English definition of Vikramaditya. English meaning of Vikramaditya , Vikramaditya ka matalab english me, Vikramaditya का मतलब (मीनिंग) अंग्रेजी में जाने। Vikramaditya kaun hai? Vikramaditya kahan hai? Vikramaditya kya hai? Vikramaditya kaa arth.
Hindi to english dictionary(शब्दकोश).विक्रमादित्य को अंग्रेजी में क्या कहते हैं.