BPSC BHO Exam 2024 Admit card Click to download


Rajesh Kumar at  2024-08-04  at 16:04:11
BPSC BHO Exam 2024 Admit Card

प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा पटना अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर निम्नांकित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जायेगी:-

तिथि एवं दिन

प्रथम बैठक 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक

द्वितीय बैठक 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक

12-08-2024 सोमवार

सामान्य हिन्दी (General Hindi)

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

13-08-2024 गंगलवार

उद्यान/कृषि विज्ञान (Horticulture/Agriculture Science) (प्रथम पत्र)

उद्यान / कृषि विज्ञान (Horticulture/Agriculture Science) (द्वितीय पत्र)

उक्त परीक्षा के लिए दिनांक 05.08.2024 से प्रवेश पत्र (e-Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।

1. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व अद्यतन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ (25KB) अपने Dashboard में

Login के उपरांत अपलोड करेंगे एवं यदि किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में नाम, पिता का नाम एवं

माता का नाम में त्रुटि है तो प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व फोटोग्राफ अपलोड करते हुए अपना सही नाम/पिता का नाम/माता का नाम निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे। उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा। डाउनलोड किये गये e-Admit Card में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोड (Centre Code) एवं जिला का नाम अंकित रहेगा।

2. सभी अभ्यर्थी e-Admit Card की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में चीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना सुनिश्थित करेंगे।

3. परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी दिनांक 10.08.2024 से उपलब्ध करायी जायेगी। दिनांक 11.08.2024 तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे।

4. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी अर्थात् 1 घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात् Used OMR Answer Sheet को सील कराने के पश्चात् ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।

BPSC BHO Exam 2024: Admit Card Download Guide

The BPSC BHO Exam 2024 for the Prakhand Udhyan Padadhikari (Block Horticulture Officer) written (objective) competitive exam is scheduled in Patna. The exams will be held on August 12 and 13, 2024, with two sessions each day covering subjects such as General Hindi, General Knowledge, and Horticulture/Agriculture Science. Key Points for Admit Card Download: 1. Admit Card Availability: Starting from August 5, 2024. 2. Pre-Download Requirements: Candidates must upload a recent passport-size photo and correct any errors in their personal details before downloading. 3. Exam Center Information: Detailed on the admit card, including center code and district. 4. Extra Copy: Candidates must bring an extra copy of the admit card to the exam center for signature verification. 5. Entry and Exit Rules: Entry allowed up to one hour before the exam starts; exit only after sealing the used OMR answer sheet.

Labels: All admit_card , Jobs In Bihar , Jobs In BPSC