Q.1 सतना में सन 1873 में भरहूत स्तूप की खोज किसने की ?
Q.2 मध्यप्रदेश में किस वृक्ष को राजकीय वृक्ष का दर्जा प्रदान हैं ?
Q.3 अगस्त 2008 में मध्यप्रदेश में भोपाल स्थित भवन ट्रस्ट का अध्यक्ष निम्नलिखित किस महान कलाकार को चुना गया था ?
Q.4 मध्यप्रदेश में एक मात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहां पर स्थापित हैं ?
Q.5 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सदस्य किस आयु में सेवा निवृत्त होते हैं ?
Q.6 चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
Q.7 निम्नलिखित में किस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
Q.8 देश की पहली निजी टेलीफोन सेवा ‘एयरटेल’ के नाम से कहाँ शुरू की गई ?
Q.9 मध्यप्रदेश सरकार ने मतस्यपालन की कृषि का दर्जा कब प्रदान किया ?
Q.10 माई की बगिया’ मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Q.11 मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है ?
Q.12 प्रदेश के प्रपात तथा उनमें संबंधित नदियों के युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है ?
Q.13 केन्द्र सरकार द्वारा अंगूर अनुसन्धान केन्द्र की स्थापना कहाँ प्रस्तावित है ?
Q.14 श्योपुर किस संभाग में शामिल हैं ?
Q.15 मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला- समूह ज्वार का क्षेत्र कहलाता है ?
Q.16 सांझा चूल्हा क्या है ?
Q.17 मध्यप्रदेश स्टेट टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कहाँ पर स्थित है ?
Q.18 मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम की स्थापना कब हुई ?
Q.19 नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है
Q.20 मध्यप्रदेश और राजस्थान की संयुक्त परियोजनाएँ - राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर एवं कोटा बैराज परियोजना निम्नलिखित किस नदी से संबंधित हैं ?
यहां एमपी जीके टेस्ट का अभ्यास करें। एमपी जीके मॉक टेस्ट में एमपी सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न होते हैं। MP gk क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 MP इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। MP gk के बहुविकल्पीय प्रश्न या mcq RAS, IAS, पटवारी, शिक्षकों, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। free MP gk mcq in hindi हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।