Q.1 तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ?
Q.2 खिलजी राजवंश का संस्थापक कौन था ?
Q.3 चुनाव 2014 में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सदस्य कौन है ?
Q.4 दिल्ली राज्य में कुल कितने जिले है ?
Q.5 निम्न में से किसको पहले "आल इंडिया वार मेमोरियल" के नाम से जाना जाता था ?
Q.6 दिल्ली के पुराने किले के पश्चिम में माहम अंगा ने एक मदरसे का निर्माण कब करवाया था ?
Q.7 1658 ई. में शाहजहां को जेल में किसने डाला था । और स्वयं राजगद्दी पर बैठ गया ?
Q.8 कुतुबमीनार का निर्माण पूरा किस शासक ने करवाया था ?
Q.9 किस व्यक्ति की समाधि स्थल को किसान घाट कहा जाता है ?
Q.10 2014 के चुनाव डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली राज्य के किस क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए है ?
Q.11 देश में सबसे अधिक हिंसक अपराध वाला शहर कौन-सा है ?
Q.12 निम्न में से किस दिल्ली के बादशाह की पत्नी का नाम "जीनत महल" था ?
Q.13 दिल्ली में सैयद वंश का शासनकल रहा है ?
Q.14 निम्न में से किस दिल्ली के बादशाह की पत्नी का नाम "जीनत महल" था ?
Q.15 दिल्ली में रेडियो स्टेशनों की स्थापना कब हुई थी ?
Q.16 बालाकृष्णन समिति की अनुशंसाओं के आधार पर कौन-सा कथन सही है ?
Q.17 दिल्ली का नाम राजा दिल्लू के नाम पर पड़ा है । राजा दिल्लू किस वंश का शासक था ?
Q.18 दिल्ली की जामा मस्जिद के पास एक शाही कॉलेज की स्थापना किसने करवायी थी, जो 1857 में नष्ट हो गया ?
Q.19 सिखों के पांचवे गुरु अर्जुनदेव की हत्या किस मुगल शासक ने करवायी थी ?
Q.20 निम्न में से किसको "डंका बेगम" की उपाधि मिली थी ?
यहां delhi जीके टेस्ट का अभ्यास करें। delhi जीके मॉक टेस्ट में delhi सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न शामिल हैं। delhi जीके क्विज का यह ऑनलाइन टेस्ट 20000 delhi इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों और देवी देवता और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। बहुविकल्पीय प्रश्न या delhi gk का mcq RAS, IAS, पटवारी, शिक्षकों, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। free delhi gk mcq in hindi ने हमारी वेबसाइट पर प्रदान किया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।