इस लेख के जरिए हम आपको विज्ञान (Essay on science) के लाभ और हानि पर बात करेंगे जैसे क्या-क्या इसके फायदे है और क्या-क्या इसके नुकसान है ये सब...
विज्ञान क्या है (What is Science in Hindi) ?
इसे आसान शब्दों में समझे तो विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग से मिलती है, जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धान्तों को जानने के लिये किये जाते हैं।
विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिये भी करते हैं, जो तथ्य, सिद्धान्त और तरीकों को प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है।
विज्ञान (essay on science in hindi) दो शब्दों से मिलकर बना हुआ एक शब्द है, यह दो शब्द है विशेष + ज्ञान. प्रकृति में उपस्थित पदार्थ और वस्तुओं के क्रमबद्ध अध्ययन से जो ज्ञान प्राप्त होता है उस ज्ञान के आधार पर वस्तुओं की व्यवहार, गुण और प्रकृति का पता लगाना ही विज्ञान कहलाता है।
वैज्ञानिक उपकरण विकास के साधन :
जैसा की हम सब जानते है की वैज्ञानिक उपकरण से हमारे काम आसानी से हो जाते हैं। क्योंकि वैज्ञानिक उपकरण किसी विज्ञान के कार्य को करने में सुविधा या सरलता या आसानी प्रदान करते हैं। यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा वैज्ञानिक उपकरणों के नाम एवं उनके कार्यों (scientific instruments list and their uses) से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...
अनेमोमीटर - वायुवेग का मापन अमीटर - विद्युत् धारा मापन सीज्मोमीटर - भूकंप की तीव्रता का मापन ओसिलोग्राफ - विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु अल्टीमीटर - उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र ऑडियोफोन - श्रवणशक्ति सुधारना एक्टियोमीटर - सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र एपिडोस्कोप - सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना एक्युमुलेटर - विद्युत् उर्जा संग्राहक एयरोमीटर - गैसों का भार व घनत्व मापक ओडोमीटर - कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है। एक्सियरोमीटर - वायुयान का वेगमापक एपिकायस्कोप - अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना इपिडियास्कोप - फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण एस्केलेटर - चलती हुई यांत्रिक सीढियां डेनियल सेल - परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु डायनमो - यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना डीपसर्किल - नतिकोण का मापन डिक्टाफोन - बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र ग्रेवीमीटर - जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना ग्रामोफोन - रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र गल्वनोमीटर - अति अल्प विद्युत् धारा का मापन गाड्गरमुलर - परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु मैनोमीटर - गैस का घनत्व नापना माइक्रोटोम्स - किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है। मेगाफोन - ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना माइक्रोमीटर - अति लघु दूरियां नापना बैरोग्राफ - वायुमंडलीय दाब का मापन बाइनाक्युलर - दूरस्थ वस्तुओं को देखना बैरोमीटर - वायुदाब का मापन वोल्टामीटर - विभवान्तर मापना बैटरी - विद्युत् उर्जा का संग्रहण क्रेस्कोग्राफ - पौधों की वृद्धि का अभिलेखन कम्प्यूटेटर - विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र क्रोनोमीटर - ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी कम्पास - दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त कैलिपर्स - छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र कार्डियोग्राफ - ह्रदयगति का मापन कैलोरीमीटर - ऊष्मामापन का कार्य कैपिलर्स - कम्पास कायनेस्कोप - टेलीविजन स्क्रीन के रूप में कायमोग्राफ - रक्तदाब, धडकन का अध्ययन कार्ब्युरेटर - इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र फोटोमीटर - प्रकाश दीप्ति का मापन फैदोमीटर - समुद्र की गहराई मापना सेक्सटेंट - ग्रहों की उंचाई जानने हेतु स्फिग्नोमैनोमीटर - धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना। स्टीरियोस्कोप - फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना स्टेथोस्कोप - ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु स्पेक्ट्रोमीटर - प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना रेन गेज - वर्षा की मात्रा का मापन रेडिएटर - वाहनों के इंजन को ठंडा रखना रिफ़्रैक्टोमीटर - माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना। रेडियोमीटर - विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन राडार - वायुयान की स्थिति ज्ञात करना रेफ्रिजरेटर - खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना वानडीग्राफ जनरेटर - उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना ट्रांसफॉर्मर - प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु टेलीस्कोप - दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र टैकोमीटर - मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक टैक्सीमीटर - टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र टेलीप्रिंटर - टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र हिप्सोमीटर - समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु हाइग्रोमीटर - वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना हाइड्रोफोन - पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना हाइड्रोमीटर - द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना लैक्टोमीटर - दूध की शुद्धता मापना पेरिस्कोप - जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं। पाइरोमीटर - अत्यंत उच्च ताप का मापन थर्मामीटर - ताप मापन हेतु थर्मोस्टेट - ताप स्थाई बनाये रखने हेतु जाइरोस्कोप - घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन जीटा - शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन डायलिसिस - गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
विज्ञान के फायदे :
यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा विज्ञान के फायदों
(Advantages of Science in Hindi) से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...
आज के समय में हम बेहद कठिन काम भी विज्ञान की मदद से आसानी से बिना समय गवाएं पूरा कर पाते हैं। विज्ञान के अद्भुत आविष्कारों ने हमारे जीवन को बहुत सरल बना दिया है। विज्ञान की ही देन है कि हम रातों के अधेरे को बिजली की रौशनी से दूर कर देते हैं तथा रातों में भी हमे उजाले की कमी का पता नहीं चलता है। विज्ञानं के कारण यातायात के साधनों से आज यात्रा करना अधिक सुविधाजनक हो गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में भी विज्ञान ने हमारे लिए बहुत सुविधाएं जुटाई हैं। विज्ञान ने हमें मनोरंजन, ख़ुशी और ख़ुशी के अलग-अलग स्रोत प्रदान किए हैं। इन सबके अलावा विज्ञान कृषि और उद्योग के क्षेत्र में समान रूप से सहायक साबित हुआ है।विज्ञान के नुकसान :
यहाँ हम आपको निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा विज्ञान के नुकसानों
(Disadvantage of Science in Hindi) से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...
खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल आम हो गया है। परमाणु हथियार से जीवन की क्षति होने खतरा बढ़ गया है। रिश्तों से दूरी बनने लगी है और भावना में कमी आने लगी है। गलत कार्य करने वालों को विज्ञानं का ज्ञान होना।निष्कर्ष : इसमें कोई शक नही है की विज्ञान ने हमारे जीवन को काफी सरल बना दिया है और हम भी धीरे धीरे इसके काफी आदि हो चुके हैं। हर रोज़ नए नए आविष्कार हमारे कई जरूरतों को और आसानी से पूरा करते जाते हैं।