Take Current Gk Quiz
भारत में असमाविष्ट गैर-कृषि उद्यमों (निर्माण को छोड़कर) के मुख्य संकेतक रिपोर्ट
प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (N.S.S.O) ने छठी आर्थिक गणना के अनुवर्ती सर्वेक्षण के तौर पर जुलाई, 2015 से जून, 2016 के दौरान कराए गए अपने सर्वेक्षण के 73वें दौर के अंतर्गत संकलित सूचना पर आधारित ‘भारत में असमाविष्ट गैर-कृषि उद्यमों (निर्माण को छोड़कर) के मुख्य संकेतक नामक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, असमाविष्ट गैर-कृषि उद्यमों की कुल संख्या में से किस राज्य की सर्वाधिक भागीदारी रही?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(d)