Haal Hee Me , Kaun Siachin Me Sakriya Roop Se Tainaat Hone Wali Pehli Mahila Adhikari Bani Hai ?
हाल ही में, कौन सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी है?


Rajesh Kumar at  2023-01-04   06:55:59

Q.4474: हाल ही में, कौन सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी है?
A.
B.
C.
D.
Previous Next

हाल ही में, कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chauhan) दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं है। इससे पहले चौहान को सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जहां उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ प्रशिक्षण लिया। विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, कैप्टन शिवा ने अदम्य प्रतिबद्धता के साथ सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया था।


Labels: राष्ट्रीय परिदृश्य Current Affairsवर्ष/दिवस/सप्ताह, राष्ट्रीय परिदृश्य, संधि/समझौता, चर्चित स्थल, खेल, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, आर्थिक परिदृश्य, मासिक पीडीएफ, पुरस्कार/सम्मान, रक्षा/विज्ञान संक्षिप्तिकी, चर्चित व्यक्ति, आयोग/समिति, सम्मेलन/समारोह, विविध, योजना/परियोजना, फॉर्मूला वन, टेनिस, हल प्रश्न-पत्र, ऑपरेशन/अभियान, पुस्तकें, फुटबॉल, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, economy, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, पुरस्कार/सम्मान, संघ/संगठन, शतरंज, खेल विविध, गोल्फ, हॉकी, चर्चित खेल व्यक्तित्व, क्रिकेट, बैडमिंटन, वर्ष/दिवस/सप्ताह, सम्मेलन/समारोह, वैज्ञानिक परिदृश्य, अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, राष्ट्रीय परिदृश्य, सम्मेलन/समारोह, Uncategorized, बिलियडर्स/स्नूकर/स्क्वैश, विधि/न्याय, टेबल टेनिस, रक्षा/विज्ञान, पुरस्कार/सम्मान, राष्ट्रीय परिदृश्य

हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित इटली के मशहूर खिलाड़ी “जियानलुका वियाली” का 58 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

कौन व्यक्ति हाल ही में, ‘अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद’ के नए चेयरमैन बने है?

हाल ही में, किस भारतीय राज्य की पहल “जगा मिशन” को UN-Habitat’s World Habitat Awards 2023 से सम्मानित किया गया है?

हाल ही में, ‘कुलदीप सिंह पठानिया’ को किस राज्य की विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

हाल ही में, कौन जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के अब तक के सबसे तेज गेंदबाज बने है?

हाल ही में, कौन सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी है?

प्रतिवर्ष “विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

हाल ही में, किस टीम ने Men’s Hockey World Cup 2023 का ख़िताब जीता है?

हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित भारतीय खिलाड़ी ‘मुरली विजय’ ने अन्तर्राष्ट्रीय खेल से सन्यास लिया है?

प्रतिवर्ष “विश्व कुष्ठ दिवस (World Leprosy Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

प्रतिवर्ष पुरे भारत में 30 जनवरी को “शहीद दिवस” किनकी पूण्यतिथि पर मनाया जाता है?

किस खिलाड़ी ने Australian Open 2023 में महिला एकल का ख़िताब जीता है?

किस खिलाड़ी ने Australian Open 2023 में पुरुष एकल का ख़िताब जीता है?

किस क्रिकेट टीम ने Women’s U19 T20 World Cup 2023 का ख़िताब जीता है?

हाल ही में, ‘पेट्र पावेल’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है?

हाल ही में, 28 जनवरी 2023 को महान स्वतंत्रता सेनानी ‘लाला लाजपत राय’ की कौनसी जयंती मनाई गई है?

कौन व्यक्ति हाल ही में, परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) के नए अध्यक्ष बने है?

हाल ही में, कितनी हस्तियों को वर्ष 2023 के प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार के लिए चुना गया है?

प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

हाल ही में, 26 जनवरी 2023 को पुरे भारत में कौनसा गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया है?

हाल ही में, किसे टाटा ट्रस्ट के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?

हाल ही में, कुल कितनी हस्तियों को Padma Awards 2023 के लिए चुना गया है?

ICC Awards 2022 में किसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है?

ICC Awards 2022 में किसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है?

हाल ही में, 24 जनवरी 2023 को दुनियाभर में “अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education)” मनाया गया है, जिसे पहले बार किस वर्ष में मनाया गया था?

प्रतिवर्ष 24 जनवरी को भारत में “राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day)” किस महिला के सम्मान में मनाया जाता है?

प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

कौन व्यक्ति हाल ही में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नए महानिदेशक बने है?

प्रतिवर्ष 23 जनवरी को पुरे भारत में ‘पराक्रम दिवस’ किनकी जयंती पर मनाया जाता है?

हाल ही में, कौन अमेरिकी राज्य मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर बनने वाली प्रथम भारतीय-अमेरिकी बनी है?

हाल ही में, किस भाषा के मशहूर कवि ‘नीलमणि फूकन’ का 90 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

हाल ही में, ‘क्रिस हिपकिंस’ को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?

कौन व्यक्ति हाल ही में, वेदांता समूह की कंपनी Cairn Oil and Gas के नए CEO बने है?

हाल ही में, कौन भारत का पहला ‘संविधान साक्षर जिला (Constitution Literate District)’ बना है?

हाल ही में, 19 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है?

हाल ही में, किस राज्य में जानवरों के लिए भारत की पहली मोबाइल IVF लैब शुरू की गयी है?

हाल ही में, कौन Eurozone में शामिल होने वाला अब तक का 20वां देश बना है?

कौन व्यक्ति हाल ही में, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के नए MD & CEO बने है?

हाल ही में, कौन शतरंज खिलाड़ी भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर बने है?

कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के नए उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने है?

प्रतिवर्ष पुरे भारत में “राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

हाल ही में, किसे आर्मेनिया में भारत की अगली राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित सुन्दरी “आर’बोनी गेब्रियल” ने Miss Universe 2022 प्रतियोगिता जीती है?

प्रतिवर्ष पुरे भारत में ‘भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?

हाल ही में, किसे आईटी कंपनी Cognizant के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?

हाल ही में, कौन तेलंगाना राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनी है?

हाल ही में, जारी हुई Henley Passport Index 2023 में भारतीय पासपोर्ट को कौनसा स्थान मिला है?

हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति NASA के तकनीकी प्रमुख बने है?

हाल ही में, कौन BRO में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला ऑफिसर बनी है?

प्रतिवर्ष 12 जनवरी को भारतभर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day)’ किनके जन्मदिन पर मनाया जाता है?

हाल ही में, किस खेल से सम्बन्धित न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ‘ब्रूस मरे’ का 82 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

हाल ही में, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 80वें संस्करण में किसे “सर्वश्रेष्ठ फिल्म नाटक” की श्रेणी का पुरस्कार मिला है?

हाल ही में, किस महिला क्रिकेटर को दिसम्बर 2022 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है?

हाल ही में, किस पुरुष क्रिकेटर को दिसम्बर 2022 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है?

हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित खिलाड़ी “ड्वेन प्रीटोरिसय” ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?

प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day)” किस तारीख को मनाया जाता है?

प्रतिवर्ष पुरे भारत में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

हाल ही में, कौन पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग सेवा देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

कौन व्यक्ति हाल ही में, Paytm Payments Bank के नए MD & CEO बने है?

Haal Hee Me , Captain Shiva Chauhan (Captain Shiva Chauhan) Duniya Ke Sabse Oonche Yuddhkshetra Siachin Me Sakriya Roop Se Tainaat Hone Wali Pehli Mahila Adhikari बनीं Hai . Isse Pehle Chauhan Ko Siachin Battel School Me Kathor Prashikshan Diya Gaya , Jahan Unhonne Bharateey Sena Ke Adhikariyon Aur Jawanon Ke Sath Prashikshan Liya . Vibhinn Chunautiyon Ke Bavjood , Captain Shiva ne Adamy Pratibaddhta Ke Sath SafalTapoorvak Prashikshan Pura Kiya Tha .