बैंक ऑफ बड़ौदा और आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय में समझौता <br/> प्रश्न-बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना कब हुई थी ? <br/> (a) 15 अप्रैल, 1905 <br/> (b) 20 अप्रैल, 1906 <br/> (c) 20 जुलाई, 1908 <br/> (d) 20 अगस्त, 1911 <br/> उत्तर- (c) <br/> संबंधित तथ्य <br/> <br/> 21 जुलाई, 2017 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा और आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशायल (DGS & D: Directorate General of Supplies & Disposal) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। <br/> इस समझौते के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा- द्वारा सरकारी ई-बाजार (GeM: Government e-Marketplace) (GEM) को विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। <br/> सार्वजनिक खरीददारी में सुधार लाना वर्तमान सरकार शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। <br/> गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (gem.gov.in) सरकार की एक साहसिक पहल हैं जिसका उद्देश्य उन तरीकों में परिवर्तन लाना है जिनमें सरकारी मंत्रालयों और विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और केंद्र सरकार के अन्य स्वाय निकायों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीददारी की जाती है। <br/> इससे सभी हितधारकों को लाभ मिलेगा और पोर्टल के निर्बाध कामकाज के लिए एक समर्पित टीम सहित एक सुनिश्चित प्रणाली होगी। <br/> इससे सार्वजनिक खरीद में और अधिक पारदर्शिता का समावेश होगा। <br/> बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई, 1908 को हुई थी जिसका मुख्यालय बड़ोदरा, गुजरात में हैं। <br/> वर्तमान में इसके अध्यक्ष रवि वेंकटेशन हैं। <br/> <br/> <br/>