यू.के. इंडिया बिजनेस काउंसिल के नए अध्यक्ष नियुक्त <br/> प्रश्न-हाल ही में कौन यू.के. इंडिया बिजनेस काउंसिल के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए ? <br/> (a) लक्ष्मीनिवास मित्तल <br/> (b) मिली बैंड <br/> (c) लॉर्ड डेवीस <br/> (d) आशा खेमका <br/> उत्तर- (c) <br/> संबंधित तथ्य <br/> <br/> 19 जुलाई, 2017 को यूनाईटेड किंगडम के पूर्व वाणिज्य मंत्री लॉर्ड डेवीस (Lord Davies) यू.के. इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए। <br/> वह 1 सितंबर, 2017 को पदभार ग्रहण करेंगे। <br/> इस पद पर वह पैट्रीसिया हेविट (Patricia Hewitt) का स्थान लेंगे। <br/> उल्लेखनीय है कि यू.के. इंडिया बिजनेस काउंसिल लंदन स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) है, जो भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता को बढ़ावा देता है। <br/> <br/> <br/> https://www.ukibc.com/ukibc-statement/ <br/>