भारत-जॉर्डन व्यापार एवं आर्थिक संयुक्त समिति की 10वीं बैठक <br/> प्रश्न-हाल ही में भारत-जॉर्डन व्यापार एवं आर्थिक संयुक्त समिति की बैठक कहां संपन्न हुई ? <br/> (a) अम्मान <br/> (b) नई दिल्ली <br/> (c) इरबिद <br/> (d) मदाबा <br/> उत्तर- (b) <br/> संबंधित तथ्य <br/> <br/> 4-5 जुलाई, 2017 को भारत-जॉर्डन व्यापार एवं आर्थिक संयुक्त समिति की 10वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई। <br/> इस बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण और जॉर्डन हाशिमिते साम्राज्य की सरकार में उद्योग, व्यापार एवं आपूर्तिमंत्री थारूब क्यूदा ने की। <br/> बैठक के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार में विविधिता लाने और निवेश क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु आपसी भागीदारी को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। <br/> इस बैठक में दोनों पक्षों द्वारा पारस्परिक हितों की पुन: पुष्टि की गई और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के रोडमैप पर विचार-विमर्श किया गया। <br/> दोनों नेताओं ने भारत सरकार और हाशिमिते साम्राज्य की सरकार के बीच संशोधित आर्थिक एवं व्यापार सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर किया। <br/> जिसका उद्देश्य निष्पक्षता एवं गैर-भेदभाव सिद्धांत के आधार पर आर्थिक, व्यापार एवं निवेश सहयोग को बढ़ावा देने के अलावा द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाना और उसे विविधता प्रदान करना है। <br/> इस अवसर पर दोनों पक्षों के व्यावसायिक संगठनों द्वारा बी2बी (कारोबारियों के बीच लेन-देन) व्यवस्था के माध्यम से व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने हेतु रोडमैप पर विचार-विमर्श किया गया। <br/> <br/> संबंधित तथ्य <br/>