जम्मू-कश्मीर में जीएसटी विधेयक पारित <br/> प्रश्न-जीएसटी विधेयक पारित करने वाला देश का अंतिम राज्य कौन है ? <br/> (a) पंजाब <br/> (b) अरूणाचल प्रदेश <br/> (c) हिमाचल प्रदेश <br/> (d) जम्मू-कश्मीर <br/> उत्तर- (d) <br/> संबंधित तथ्य <br/> <br/> 5 जुलाई, 2017 को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच राज्य सरकार ने वस्तु एवं सेवाकर (GST) को लागू करने से संबंधित प्रस्ताव को पारित कर दिया। <br/> 7 जुलाई, 2017 को जीएसटी विधेयक, 2017 विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया तथा 7 जुलाई मध्य रात्रि से राज्य में लागू हो गया। <br/> जम्मू-कश्मीर जीएसटी विधेयक पास करने वाला देश का अंतिम राज्य है। <br/> यह प्रस्ताव विधानसभा में वित्तमंत्री हसीब द्राबू ने पेश किया। <br/> जिसे राष्ट्रपति के आदेश के माध्यम से पारित किया गया। <br/> इस आदेश में केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे और कराधान शक्तियों की सुरक्षा करने का वक्तव्य शामिल है। <br/> ध्यातव्य है कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता है। <br/> इस राज्य की ग्रीष्म ऋतु में राजधानी ‘श्रीनगर’ और शीत ऋतु में ‘जम्मू’ है। <br/> <br/> संबंधित तथ्य <br/>