donkey
= गधा() (Gadha)
गधा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गदहा ] [स्त्री॰ गधी] दे॰ 'गदहा' । गधा ^२ वि॰ [हिं॰] नासमझ । मूर्ख । कमअक्ल (ला॰) । मुहा॰—गधा पीटे घोडा़ नहीं होता = सिखाने से मूर्ख आदमी विद्वान् और नीच आदमी भला नहीं होता । गधे को बाप बनाना = काम साधने के लिये तुच्छ या जड़ आदमी की बडा़ई करना । गधे पर चढ़ना = दे॰ 'गदहे पर चढा़ना' । गधे से हल चलवाना = बिलकुल उजाड़ देना । बरबाद कर देना ।
गधा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ गदहा ] [स्त्री॰ गधी] दे॰ 'गदहा' ।
गधा (Equus africanus asinus) अश्व परिवार का पशु है। कई देशों में इसे बोझा ढोने के काम लाया जाता है। गधे को अधिकतर धोबी और कुम्हार वर्ग के लोगों द्वारा पाला जाता है। यह जीव गजब का सहन् शील प्राणी है। इसके चेहरे का भाव एक सा बना रहता ह्ए। ह्रर्र्ष विसाद दोनों में एक सा दिखाई देता है। गधा घोड़े की प्रजाति की एक उपजाति 'एसिनस वर्ग' का पशु है। इस वर्ग के अनेक पशु हैं पर 'गधे' से अभिप्राय इस वर्ग के उस पशु से समझा जाता है जिसे लोग पालते हैं और सामान ढोने का काम लेते है। यह आकार में घोड़े से छोटा होता है, कान लंबे होते हैं, पूँछ का आकार और रंग घोड़े से सर्वथा भिन्न होता है। यह पशु अपनी मंद बुद्धि और हठीलेपन के लिए प्रख्यात है। भारतवर्ष में इसका प्राचीनतम उल्लेख वैदिक साहित्य में मिलता है (ऋग्वेद 3.53.23; ऐतरेय ब्राह्मण 4.9; तैत्तिरीय संहिता 5.1.2.1)। आजकल इसका प्रयोग मुख्यत: धोबियों द्वारा कपड़ों को घाट से लाने और ले जाने के लिए होता है। कुछ संस्कृतियों में किसी मूर्ख व्यक्ति को भी गधा कहा जाता है। गधे के बारे में बहुत कहावतें भी प्रचलित हैं, जैसे : "धोबी का गधा, न घर का, न घाट का", "गधे के सिर से सींग की तरह गायब होना"। गधे की दुलत्ती प्रसिद्ध है।
गधा meaning in english