Bhapa
= भोपा() (Bhopa)
भोपा संज्ञा पुं॰ [भों से अनु॰]
१. एक प्रकार की तुरही या फूँक कर बजाया जानेवाला बाजा । भोंपू ।
२. मूर्ख । बेबकूफ । †
३. दे॰ भूपति । उ॰—भोपा भीमका नै फेरि कागद सूँ वुलायो । सगतो लाडपानी जेनगर सूँ साथि आयो । —शिखर॰, पृ॰ ११२ ।
भोपा राजस्थान ,भारत में एक लोक देवताओं का गायन करने वाला समुदाय है। ये मुख्य रूप से राजस्थान में ही है। भोपा शब्द पुरुषों के लिए प्रयोग करते है तथा भोपी स्त्रियों के लिए प्रयोग किया जाता है। भोपा राजस्थान में पाबूजी की फड़ और देवनारायण की फड़ में चित्रों को देखकर गायन करते हैं। ये भोपे मन्दिरों में भी गायन करते हैं।
भोपा meaning in english