vijnanesvara
= विज्ञानेश्वर() (Vigyaneshwar)
Category: person
विज्ञानेश्वर संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक महात्मा का नाम जिन्होंने याज्ञ- वल्क्य स्मृति की व्याख्या मिताक्षरा नाम से की थी । उ॰— हिंदू व्यवहार के प्रसिद्ध व्याख्याता तथा 'मिताक्षरा' के के उन्नायक तथा विधायक विज्ञानेश्वर उसी के आश्रय में रहते थे । —आ॰ भा॰, पृ॰ ५५८ ।
विज्ञानेश्वर १२वीं शताब्दी में भारत के महत्वपूर्ण धर्मशास्त्री (jurist) थे। उनके द्वारा रचित मिताक्षरा टीका हिन्दू विधि का सर्वप्रमुख ग्रन्थ है। विज्ञानेश्वर का जन्म वर्तमान समय के कर्नाटक में गुलबर्ग के निकट मर्तूर ग्राम में हुआ था। वे वे विक्रमादित्य चतुर्थ (1076-1126) के राजसभासद थे।
विज्ञानेश्वर meaning in english